हरिद्वार, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड राज्य न्यायिक सिविल सेवा न्यायाधीश (कनिष्ठ श्रेणी) प्रारंभिक (वस्तुनिष्ठ)परीक्षा रविवार को शांतिपूर्ण संपन्न हुई। परीक्षा में आधे से ज्यादा परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि राज्य में चार जनपदों के पांच नगरों के 49 परीक्षा केंद्रों पर उक्त परीक्षा संपन्न हुई। उन्होंने बताया कि परीक्षा में कुल 21175 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जिनमें से केवल 9730 ने परीक्षा दी। जबकि आधे से भी अधिक 11445 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
