Uttrakhand

मानवता की मिसाल बनी उत्तराखंड पुलिस, हादसे में घायल परिवार की मदद की

घायल परिवार के लोग

-अधूरी न रहे कांवड़ यात्रा गंगा जल मंगाकर गंतव्य को भेजा

हरिद्वार, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । थाना पथरी अंतर्गत चौकी फेरूपुर क्षेत्र के पेट्रोल पंप के पास सोमवार सुबह देर रात तीन बजे दो बाइकों की आपस में टक्कर हो गई, जिसमें एक ही परिवार कई लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। सभी काँवड़ियें हस्तिनापुर से हरिद्वार काँवड़ लेने के लिए जा रहे थे।

पुलिस के मुताबिक ज्योति, कुलदीप और उनके दो बच्चे एक कांवड़ यात्रा पर परिवार के साथ निकले थे। इसी दौरान फेरूपुर क्षेत्र के पेट्रोल पंप के पास उनकी बाईक की टक्कर हो गयी। जिसमें परिवार घायल हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को न केवल अस्पताल में उपचार सुनिश्चित कराया, बल्कि मानवीय संवेदनाओं का परिचय देते हुए उन्हें फल और पेयजल उपलब्ध कराया। इतना ही नहीं, कांवड़ यात्रा की आस्था को अधूरा न रहने देने के उद्देश्य से चौकी से गंगाजल भी मंगवाकर पीड़ितों को सौंपा गया, ताकि वे अपनी धार्मिक भावना को पूर्ण कर सकें और प्राइवेट वाहन से उन्हें उनके गंतव्य स्थान को भेजा। इस दौरान घायलों ने उत्तराखंड पुलिस की प्रशंसा की है और उनके सहयोग के लिए धन्यवाद किया है।

इस पुनीत कार्य में चौकी प्रभारी अशोक सिरस्वाल के नेतृत्व में कांस्टेबल अनिल पंवार, सुबोध शर्मा और होम गार्ड संजय यादव का योगदान रहा।

चौकी प्रभारी अशोक शिरस्वाल ने कहा कि पुलिस की जिम्मेदारी केवल कानून व्यवस्था तक सीमित नहीं है, बल्कि हर संकट की घड़ी में आमजन के साथ खड़ा रहना भी हमारी प्राथमिकता है। घायलों को तत्काल उपचार दिलाना और उनकी आस्था का सम्मान करना हमारी ड्यूटी का हिस्सा है।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top