
देहरादून, 28 जून (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड राज्य निर्वाचन आयोग ने शनिवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है। हरिद्वार को छोड़कर शेष 12 जिलों के 89 ब्लॉक में दो चरणों में 24 और 28 जुलाई को मतदान होगा।राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार की ओर से विस्तृत चुनाव कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। इसके तहत चुनाव वाले सभी जिलों में 2 से 5 जुलाई तक नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। सुबह 8 से शाम 4 बजे तक पर्चे भरे जा सकेंगे। 7 से 9 जुलाई के बीच सुबह 8 बजे से नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 10 और 11 जुलाई को सुबह 8 से अपराह्न 3 बजे तक नाम वापसी की जा सकेगी। जिन ब्लॉकों में पहले चरण में 24 जुलाई को मतदान होना है, वहां प्रत्याशियों को 14 जुलाई को और दूसरे चक्र के मतदान वाले ब्लॉकों में 18 जुलाई को सुबह 8 बजे से चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे।बागेश्वर और रुद्रप्रयाग जिले के सभी ब्लॉकों, जबकि अन्य जिलों के चुननंदा ब्लॉकों में पहले चरण में 24 जुलाई को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक वोट पड़ेंगे। अन्य 10 जिलों के शेष ब्लॉकों में 28 जुलाई को मतदान होगा। मतगणना 31 जुलाई को सुबह 8 बजे से सभी ब्लॉक मुख्यालयों पर होगी।
—–
(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल
