
लखनऊ, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश पर्यटन प्रतिष्ठित जापान टूरिज्म एक्सपो 2025 में प्रदेश की समृद्ध बौद्ध विरासत, प्रमुख तीर्थ स्थल, ऐतिहासिक स्मारक, विविधतापूर्ण संस्कृति, व्यंजन और हस्तशिल्प प्रदर्शित करने के लिए पूरी तरह तैयार है। यह कार्यक्रम 25 से 28 सितंबर तक जापान के टोकोनामे शहर स्थित आइची स्काई एक्सपो में आयोजित हो रहा है। उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि यूपी पर्यटन का पवेलियन एक्सपो में आगंतुकों को राज्य की विविध सांस्कृतिक और धार्मिक धरोहरों से अवगत कराएगा।
मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि यूपी पर्यटन के पवेलियन ने आगंतुकों को भगवान बुद्ध से जुड़े ऐतिहासिक स्थलों और बौद्ध सर्किट की विशेषताओं से अवगत कराया जाएगा। जापान में बौद्ध धर्मावलंबी बहुतायत हैं। ऐसे आयोजनों से प्रदेश की आध्यात्मिक पर्यटन को विशिष्ट पहचान मिलेगी। साथ ही, उत्तर प्रदेश को विश्व स्तर पर एक प्रमुख पर्यटन गंतव्य के रूप में स्थापित करने में मदद मिलेगी।
चार दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखाजापान के टोकोनामे शहर में आयोजित होने वाले टूरिज्म एक्सपो 2025 में जेएटीए ट्रैवल (JATA 2025) मार्ट भी शामिल है। यह चार दिवसीय कार्यक्रम होगा, जिसमें एक दिन अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन, दो दिन का बी2बी ट्रैवल मार्ट और शेष एक दिन सांस्कृतिक आदान-प्रदान के लिए आयोजित किया जाएगा।
उत्तर प्रदेश पर्यटन का पवेलियन इस एक्सपो का प्रमुख आकर्षण होगा। राज्य के पर्यटन विभाग की ओर से चलाए जा रहे अभियान ‘बोधि यात्रा की शुरुआत उत्तर प्रदेश से करें’ (एम्बार्क ऑन योर बोधि यात्रा इन उत्तर प्रदेश) के तहत आगंतुकों को भगवान बुद्ध के जीवन और शिक्षा का अनुभव मिलेगा। साथ ही, यह पवेलियन राज्य के समग्र पर्यटन परिदृश्य और विविध आकर्षणों को भी उजागर करेगा।————-
(Udaipur Kiran) / बृजनंदन
