
कोलकाता, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । पश्चिम बंगाल के लगभग 300 राज्य-प्रबंधित प्राथमिक स्कूल शिक्षक बुधवार को कोलकाता में रैली निकालकर अपनी नौकरी नियमित करने की मांग की।
रैली का आयोजन ‘उस्ती यूनाइटेड प्राइमरी टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन’ ने किया। रैली सुबोध मल्लिक स्क्वायर से शुरू होकर रानी राशमणि एवेन्यू पर समाप्त हुई।
शिक्षक संघ के प्रवक्ता ने कहा, हम चाहते हैं कि हमारी नौकरियां नियमित हों क्योंकि हम अपने संस्थानों के शैक्षणिक और प्रशासनिक कामकाज में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। राज्य द्वारा नई टीईटी (टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट) के जरिए नई भर्तियों की योजना से हम खुद को नजरअंदाज महसूस कर रहे हैं, जबकि हमारे पास सभी आवश्यक योग्यताएं मौजूद हैं।
शिक्षक संघ ने सरकार से अपील की कि वे जल्द से जल्द उनकी नौकरी नियमित करने की कार्रवाई करें।
—————
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता