Jammu & Kashmir

उस्ता ने डॉ राधाकृष्णन की 137वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की

Usta pays tribute to Dr Radhakrishnan on his 137th birth anniversary

कठुआ, 05 सितंबर (Udaipur Kiran) । स्कूल टीचर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया से संबद्ध यूनाइटेड स्कूल टीचर्स एसोसिएशन द्वारा कठुआ के दयालाचक क्षेत्र में बड़े उत्साह और चिंता के साथ शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया।

कठुआ, सांबा, जम्मू आदि जैसे विभिन्न जिलों के शिक्षक वहां एकत्र हुए और जम्मू-कश्मीर के साथ-साथ देश के अन्य हिस्सों में हाल ही में आई बाढ़ में जान गंवाने वालों के लिए दो मिनट का मौन रखा। बाद में उन्होंने डॉ राधाकृष्णन को उनकी 137वीं जयंती पर श्रद्धांजलि दी। उनमें से कई ने अपने शिक्षकों द्वारा उनके जीवन को आकार देने में दिए गए योगदान को श्रद्धांजलि के रूप में व्याख्यान दिए। महान शिक्षाविद् और भारत के पहले उपराष्ट्रपति डॉ एस राधाकृष्णन को याद करते हुए मंच के अध्यक्ष प्रदीप सिंह जम्वाल ने सदस्यों से मानवतावाद के महान समर्थक और भारत रत्न प्राप्तकर्ता की तर्ज पर काम करने को कहा। इस अवसर पर उपस्थित अन्य लोगों में हरि सिंह, राजीव कुमार, डीपी अंगराल, सरदार नरिंदर नागरा, थुरू राम, जुल्फकार अली, सुनील थापा, देव राज आदि शामिल थे।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top