Assam

छठ पूजा का अंतिम दिन ‘उषा अर्घ्य’, नई ऊर्जा और समृद्धि का प्रतीक : मुख्यमंत्री सरमा

मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा द्वारा साझा तस्वीर।

गुवाहाटी, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने छठ महापर्व के अंतिम दिन आज ‘उषा अर्घ्य’ के अवसर पर राज्यवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि छठ पूजा का यह पावन अवसर नई आशा, ऊर्जा और समृद्धि का प्रतीक है।

मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि मंगलवार को व्रतियों ने सूर्योदय से पहले घाटों पर पहुंचकर उगते सूर्य को अर्घ्य दिया और अपने कठिन व्रत का समापन किया। उन्होंने कहा कि छठी मइया और सूर्य देवता से प्रार्थना है कि वे सभी श्रद्धालुओं और परिवारों के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि का संचार करें।

डॉ. सरमा ने कहा कि छठ पूजा भारतीय संस्कृति और आस्था का अनूठा पर्व है, जो अनुशासन, पवित्रता और पर्यावरण के प्रति सम्मान का प्रतीक भी है। उन्होंने राज्य के सभी श्रद्धालुओं से आग्रह किया कि वे इस अवसर पर स्वच्छता और सद्भाव का संदेश फैलाएं।

मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि छठ महापर्व की पावन ऊर्जा असम में सौहार्द और सकारात्मकता का वातावरण बनाए रखेगी।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top