जम्मू, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) ।
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) की जम्मू कश्मीर ईकाई ने जम्मू की खस्ताहाल सड़कों व बदहाल यातायात व्यवस्था पर हल्ला बोलते हुए 15 दिनों में दुरस्त करने सडको के गड्ढों को भरने का अलटीमेटम दिया है।
पार्टी प्रदेश अध्यक्ष मनीश साहनी के नेतृत्व में एकत्रित शिव सैनिकों ने जम्मू के अतिव्यस्त डोगरा चौक व तवी पुल की तरफ जाने वाले सडको पर बने गड्ढों पर निकम्मी सरकार का दीपावली तोहफा लिख सरकार व जम्मू के जन-प्रतिनिधियों को शर्मिंदा करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया।
मनीश साहनी ने कहा कि स्मार्ट सिटी जम्मू शहर की पहचान आज गड्ढेदार सडके व बदतर यातायात वयवस्था बन चुकी है। उनहोंने कहा कि मात्र साईन बोर्ड लगाने चमचमाती लाईटे, बड़ी-बड़ी एलइडी स्क्रीन पर करोड़ों खर्च करने भर से शहर शहर स्मार्ट नहीं बन जाता सड़कों , गलियों नालियों व यातायात व्यवस्था का बेहतर होना भी अनिवार्य है। गड्ढेदार सड़कें असुविधा के साथ एक मौन नरसंहार साबित हो रही हैं।
2019 और अक्टूबर 2024 के बीच केंद्र शासित प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं में 4,899 मौतें और 40,065 घायल हुए- औसतन हर दो घंटे में लगभग एक मौत। गड्ढेदार सडकों, जाम और अनियोजित यातायात व्यवस्था के कारण लगभग तमाम मुख्य व अन्य सड़कों पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बन जाती है छोटी दूरियों के सफर भी घंटों में तय हो पा रहा हैं जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। वही स्मार्ट सिटी योजना के तहत लगे तमाम ट्रैफिक सिग्नल लाइट लगभग बंद पड़ी हैं। यातायात कर्मी ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने की जगह नियम तोडने वालों के फोटो खींचना भर में व्यस्त रहते हैं।
साहनी ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर अगले 15 दिनों में सडको व यातायात व्यवस्था को दुरस्त किया गया तो तमाम गड्ढेदार सडको पर ‘निकम्मी सरकार लिख दिया जाएगा । इस मौके पर विकास बख्शी, संजीव कोहली, राज सिंह, आदित्य महाजन, राजू कपूर, जसबीर सिंह, नीलम, ओम प्रकाश, धीरज कोहली, अरुण, गणेश समेत कई लोग मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता
