HimachalPradesh

एआई टूल्स के इस्तेमाल से कामकाज में आएगी दक्षता : डा. विशाल

बोर्ड मुख्यालय।

धर्मशाला, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) ।

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड, धर्मशाला में बोर्ड कर्मचारियों के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर सोमवार को एकदिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। एआई टूल्स कामकाज को आसान और तेज बनाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं, वहीं बोर्ड में कार्यरत जेओआईटीज श्रेणी के कर्मचारियों के कार्य में और दक्षता आएगी। यह बात कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए बोर्ड के सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने कही।

उन्होंने बताया कि आज के समय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस हर क्षेत्र में तेजी से प्रवेश कर रही है, लेकिन सरकारी विभाग अक्सर नई तकनीकों को अपनाने में पीछे रह जाते हैं। दूसरी ओर अधिकांश विभागों में स्टाफ की कमी भी बनी हुई है, ऐसे में एआई आधारित टूल्स कामकाज को आसान और तेज बनाने में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं।

डॉ. शर्मा ने कहा कि बोर्ड में इस समय अधिकांश कर्मचारी जेओआईटीज श्रेणी से हैं, जिनकी पहले से ही कंप्यूटर की बेसिक ट्रेनिंग होती है। ऐसे में यदि उन्हें लेटेस्ट एआई टूल्स की जानकारी दी जाए, तो यह न केवल बोर्ड की उत्पादकता बढ़ाएगा बल्कि कर्मचारी अपने काम को अधिक दक्षता और कम समय में कर सकेंगे। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस तरह की ट्रेनिंग्स से सरकारी कार्यालयों में टेक्नोलॉजी अपनाने की गति बढ़ेगी और कार्यप्रणाली अधिक प्रभावी होगी।

तीन सौ कर्मियों को दी गई एआई टूल्स की ट्रेनिंग

उन्होंने बताया कि कार्यशाला में बोर्ड के लगभग 300 कर्मचारियों को एआई से जुड़े आधुनिक टूल्स और ऐप्स के उपयोग की ट्रेनिंग दी जा रही है। इसमें एमएस वर्ड, पावर प्वाइंट और एक्सेल जैसे पारंपरिक सॉफ्टवेयर में एआई फीचर्स के इस्तेमाल के साथ-साथ चैट जीपीटी जैसी नई एप्लिकेशनों के उपयोग को भी शामिल किया गया है। कर्मचारियों को बताया गया कि इन टूल्स की मदद से वे डाटा एनालिसिस, दस्तावेज निर्माण और प्रेजेंटेशन जैसे कार्यों को अधिक तेजी और कुशलता से कर सकते हैं।

(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया

Most Popular

To Top