WORLD

अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने कहा- फिलीस्तीन को राज्य के रूप में मान्यता देने की योजना नहीं

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस

वॉशिंगटन, 08 अगस्त (Udaipur Kiran) । अमेरिका के उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस ने शुक्रवार को स्पष्ट किया है कि संयुक्त राज्य अमेरिका फिलीस्तीन को एक स्वतंत्र राज्य के रूप में मान्यता देने का इरादा नहीं रखता। यह बयान ऐसे समय आया है जब फ्रांस, कनाडा और ब्रिटेन हाल ही में फिलीस्तीनी राज्य को मान्यता देने की दिशा में कदम उठाने की घोषणा कर चुके हैं।

ब्रिटेन के विदेश सचिव डेविड लैमी के साथ द्विपक्षीय बैठक के दौरान वेंस ने कहा, “हमारी कोई योजना नहीं है कि फिलीस्तीन को मान्यता दी जाए। वहां एक कार्यात्मक सरकार न होने के कारण यह कदम व्यावहारिक रूप से भी संभव नहीं दिखता।”

वेंस ने क्षेत्र में अमेरिकी प्रशासन के दो मुख्य लक्ष्यों पर जोर दिया – पहला, हमास को एक खतरे के रूप में समाप्त करना और दूसरा, गाजा में मानवीय संकट का समाधान करना। उन्होंने कहा, “हम चाहते हैं कि हमास कभी भी निर्दोष इजराइली नागरिकों पर हमला न कर सके, और इसके लिए उसका पूर्ण उन्मूलन आवश्यक है। साथ ही, राष्ट्रपति गाजा के मानवीय संकट से जुड़े भयावह दृश्यों से गहराई से प्रभावित हैं और हम इस समस्या को सुलझाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

इजराइल द्वारा गाजा सिटी पर कब्जे के फैसले पर टिप्पणी करने से वेंस ने यह कहते हुए इनकार किया कि इस मुद्दे पर कूटनीतिक बातचीत जारी है। उन्होंने जोड़ा कि इस विषय पर आधिकारिक बयान संभवतः राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप स्वयं देंगे।

——————

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top