
झज्जर, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा फिलिस्तीन को उपनिवेश बनाने के प्रस्ताव के खिलाफ मंगलवार को सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया के कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने स्थानीय रोहतक रोड पर विरोध प्रदर्शन किया और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का पुतला जलाया।
प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए एसयूसीआई के प्रदेश सचिव मंडल के सदस्य जयकरण मांडौठी ने कहा कि पश्चिम एशिया में युद्ध रोकने के नाम पर, विशेष रूप से गाजा में फिलिस्तीनियों पर इज़रायली आक्रमण रोकने के नाम पर, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने एक शांति योजना प्रस्तावित की है। यह एक औपनिवेशिक ढाँचे के अलावा और कुछ नहीं है, जहां फिलिस्तीन के लोग अमेरिकी-इज़रायली शासकों के हमेशा कैदी बने रहेंगे। यह एक खतरनाक प्रस्ताव है जिसे तुरंत खारिज किया जाना चाहिए। जिला कमेटी सदस्य रामकिशन ने कहा कि जब विश्व जनमत तत्काल युद्धविराम और फिलिस्तीन राज्य को मान्यता देने की मांग कर रहा है, तब ट्रंप का ऐसा प्रस्ताव साम्राज्यवाद की असली मंशा और साजिश को उजागर करता है। जिला कमेटी सदस्य लालजी ने ट्रंप के प्रयासों की कड़ी निंदा की। इस अवसर पर सरोजनी देवी, विद्या देवी, सोनिया, संजीवन, राजबीर सिंह छिल्लर, महेंद्र सिंह कादियान, संदीप सिंह, राहुल, बलबीर, सतपाल, भरत सिंह व ओमप्रकाश आदि उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज
