WORLD

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने दी ब्राजील से व्यापार समझौते की ‘गारंटी’ : राष्ट्रपति लूला

कुआलालंपुर, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा ने सोमवार को कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दोनों देशों के बीच व्यापार समझौते की गारंटी दी है। यह बात लूला ने मलेशिया में आयोजित आसियान शिखर सम्मेलन के दौरान एक प्रेस ब्रीफिंग में कही।

लूला ने बताया कि उनकी ट्रंप से हुई बैठक “बहुत सकारात्मक” रही और समझौता उम्मीद से भी जल्दी हो सकता है। वहीं, मलेशिया से रवाना होने के बाद ट्रंप ने पत्रकारों से कहा कि उनकी लूला से “अच्छी बातचीत” हुई, और उन्होंने लूला को “बेहद ऊर्जावान व्यक्ति” बताया। हालांकि, उन्होंने यह भी जोड़ा कि “पक्का नहीं है कि कुछ होगा या नहीं, लेकिन देखते हैं।”

अमेरिका ने हाल ही में पूर्व राष्ट्रपति जाइर बोल्सोनारो को सजा दिए जाने के विरोध में ब्राजीलियाई उत्पादों पर 50% शुल्क लगाया है। इस पर लूला ने अमेरिकी कदम को “गलत निर्णय” बताया, लेकिन यह भी कहा कि वे किसी भी मुद्दे पर ट्रंप से बातचीत के लिए तैयार हैं।

लूला ने यह भी कहा कि ब्राजील, वेनेजुएला संकट पर अमेरिका की मदद करने को तैयार है। उन्होंने कहा, “मैंने ट्रंप से कहा कि दक्षिण अमेरिका के सबसे बड़े और सबसे प्रभावशाली देश के रूप में ब्राजील के अनुभव को ध्यान में रखना बेहद जरूरी है।”

लूला और ट्रंप की यह मुलाकात ऐसे समय हुई है जब दोनों देशों के बीच व्यापारिक तनाव और राजनीतिक मतभेद चरम पर हैं, लेकिन दोनों नेताओं के बयान संकेत देते हैं कि आने वाले महीनों में द्विपक्षीय संबंधों में नरमी देखने को मिल सकती है।

——————–

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top