Sports

यूएस ओपन विजेता आर्यना सबालेंका चोट के कारण चाइना ओपन से हटीं

यूएस ओपन चैंपियन आर्यना सबालेंका

नई दिल्ली, 17 सितंबर (Udaipur Kiran News) । बेलारुस की दिग्गज महिला टेनिस खिलाड़ी और यूएस ओपन चैंपियन आर्यना सबालेंका ने चोट के कारण चाइना ओपन से अपना नाम वापस ले लिया है। आयोजकों ने बुधवार को उक्त जानकारी दी।

इस महीने की शुरुआत में अमांडा अनिसिमोवा को हराकर लगातार दूसरी बार यूएस ओपन और चौथा ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाली बेलारूसी खिलाड़ी पिछले साल बीजिंग में डब्ल्यूटीए 1000 इवेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुँची थीं।

सबालेंका ने आयोजकों द्वारा दिए गए एक बयान में कहा, यूएस ओपन के बाद लगी एक छोटी सी चोट के कारण मुझे इस साल चाइना ओपन से हटने की घोषणा करते हुए दुख हो रहा है।

उन्होंने आगे कहा, मैं साल के बाकी समय में पूरी तरह स्वस्थ रहने पर ध्यान केंद्रित करूँगी।

अमेरिकी कोको गॉफ़ चाइना ओपन की गत विजेता हैं, जो 24 सितंबर से 5 अक्टूबर तक बीजिंग के नेशनल टेनिस सेंटर में आयोजित होगा।

—————

(Udaipur Kiran) दुबे

Most Popular

To Top