मनामा (बहरीन), 01 नवंबर (Udaipur Kiran) । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सीरिया मामलों के विशेष दूत टॉम बैरक ने कहा है कि इजराइल दक्षिणी लेबनान में हिज्बुल्ला के ठिकानों पर हमले इसलिए जारी रखे हुए है क्योंकि संगठन के पास अब भी “हजारों रॉकेट और मिसाइलें” मौजूद हैं, जो इजराइल की सुरक्षा के लिए सीधा खतरा बनी हुई हैं।
बहरीन में आयोजित एक सुरक्षा सम्मेलन में बैरक ने लेबनान के नेताओं की आलोचना करते हुए कहा कि वे हिज्बुल्ला को निरस्त्र करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उनकी गति “डायनासोर जैसी धीमी” है। उन्होंने लेबनानी सरकार से इस प्रक्रिया को तेज करने की अपील की।
इजराइल-लेबनान संबंधों पर संकेत
बैरक ने कहा कि इजराइल अपने सभी पड़ोसियों के साथ सीमा और सीमा निर्धारण समझौतों के लिए तैयार है। उन्होंने यह भी कहा कि “इजराइल अब अमेरिका का आभारी है,” क्योंकि ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर अमेरिकी हमलों ने “पूरे क्षेत्र की भू-राजनीतिक स्थिति को नया आकार दिया है।”
तुर्किए-इजराइल के बीच व्यापार समझौते की संभावना
टॉम बैरक, जो अमेरिका के तुर्किए में राजदूत भी हैं, ने भविष्यवाणी की कि भले ही अंकारा और यरूशलम के बीच संबंध तनावपूर्ण हैं, लेकिन दोनों देश जल्द ही व्यापारिक समझौते पर पहुंच सकते हैं। उन्होंने कहा, “तुर्किए और इजराइल के बीच युद्ध की स्थिति नहीं बनेगी। बहुत जल्द कैस्पियन सागर से लेकर भूमध्य सागर तक एक नई क्षेत्रीय एकजुटता देखने को मिलेगी।”
बैरक के इस बयान को पश्चिम एशिया में चल रही रणनीतिक हलचलों और क्षेत्रीय शक्ति संतुलन के संदर्भ में अहम माना जा रहा है, खासकर उस समय जब लेबनान की सीमाओं पर हिज्बुल्ला और इजराइल के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है।
——————-
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय