Haryana

हिसार : सीएम फ्लाइंग का खाद विक्रेताओं पर छापा, यूरिया खाद बरामद

किसानों की लाइन लगवाकर खाद का वितरण करवाते हुए इंचार्ज सुनैना व अन्य कर्मचारी।

हिसार, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के कस्बा उकलाना में खाद की कमी के चलते किसानों

को हो रही परेशानी व इस संबंध में मिल रही शिकायतों के चलते सीएम फ्लाइंग टीम ने खाद

विक्रेताओं पर छापे मारे। छापे के दौरान टीम ने भारी मात्रा में डीएपी और यूरिया खाद

बरामद करके मौके पर ही किसानों की लाइन लगवाकर खाद का वितरण करवाया, जिस पर किसानों

ने प्रसन्नता जताई।

यह कार्रवाई गुरुवार को सीएम फ्लाइंग टीम की इंचार्ज सुनैना के नेतृत्व में

की गई। उनके साथ कृषि विभाग के एसडीओ डॉ. अजीत सिंह, एसएमएस डॉ. महिपाल, एडीओ डॉ. सचिन

अहलावत, डॉ. बलराज सिंह, एसआई जितेंद्र, एएसई सुरेंद्र सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

दुकानों पर छापों की सूचना मिलते ही कई खाद विक्रेता अपनी दुकानें बंद कर मौके से फरार

हो गए। सीएम फ्लाइंग इंचार्ज सुनैना ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी कि उकलाना क्षेत्र

में कुछ खाद विक्रेता किसानों को खाद उपलब्ध नहीं करवा रहे और ब्लैक मार्केटिंग में

लिप्त हैं। इस शिकायत के आधार पर कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से खाद

विक्रेताओं की दुकानों और गोदामों पर छापा मारा गया।

छापेमारी के दौरान कुछ गोदामों में बिना अनुमति के डीएपी व यूरिया खाद स्टॉक

पाया गया। वैध रिकॉर्ड वाले डीएपी व यूरिया खाद को किसानों को मौके पर ही बांटा गया जबकि अवैध स्टॉक रखने वाले विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

सीएम फ्लाइंग टीम की इंचार्ज सुनैना ने बताया कि सहकारी समिति की दुकान पर

खाद वितरण में गड़बड़ी की शिकायत भी मिली थी। टीम ने तुरंत वहां पहुंचकर अधिकारियों

से बातचीत की और खाद का वितरण सुनिश्चित करवाया। जैसे ही उकलाना में सीएम फ्लाइंग टीम की रेड की सूचना फैली, खाद विक्रेताओं

में हड़कंप मच गया। कई दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर मौके से भाग गए। कुछ को टीम द्वारा

टेलीफोन के माध्यम से मौके पर बुलाकर गोदामों की जांच की गई। खाद वितरण के दौरान किसान

वर्ग ने प्रसन्नता जताई। किसानों ने कहा कि यदि इसी तरह से प्रशासनिक अधिकारी समय-समय

पर जांच करते रहें तो खाद की किल्लत और ब्लैक मार्केटिंग जैसी समस्याओं से राहत मिल

सकती है।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top