
भोपाल, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । नगर निगम भोपाल का नया मुख्यालय भवन राजधानी भोपाल के तुलसी नगर में बनाया जा रहा है। जिसका निरीक्षण करने बुधवार को नगरीय प्रशासन एवं विकास आयुक्त संकेत एस.भोंडवे निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन के साथ निर्माणाधीन मुख्यालय भवन का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने मुख्यालय भवन के प्रत्येक तल की संरचना, विभागों, कार्यालयों की व्यवस्था के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त करते हुए मुख्यालय भवन में सबसे उच्च गुणवत्ता का फायर सिस्टम, सोलर ट्री लगाने के साथ ही अतिरिक्त कैफेटेरिया, हरितिमा बढ़ाने और वर्टीकल गार्डन विकसित कर बेहतर स्वरूप प्रदान करने के निर्देश दिए।
भोंडवे ने सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के उपचारित जल का बेहतर से बेहतर उपयोग करने, वाहन चालकों के लिए पृथक से बैठने एवं शौचालय आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त सुश्री टीना यादव व देवेन्द्र सिंह चैहान सहित निगम के अन्य अधिकारी व कनसल्टेंट मौजूद थे।
नगरीय प्रशासन एवं विकास आयुक्त संकेत एस.भोंडवे ने निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन के साथ बुधवार को तुलसी नगर सेकण्ड स्टाप के पास नगर निगम, भोपाल के निर्माणाधीन निगम मुख्यालय भवन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान भोंडवे ने प्रत्येक तल एवं छत पर जाकर सभी तलों की संरचना, प्रत्येक तल पर विभागों आदि की व्यवस्था के साथ ही विद्युत, सोलर सिस्टम, पेयजल, फायर सिस्टम, लिफ्ट सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट सहित अन्य कार्यों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की और मानचित्रों का अवलोकन भी किया।
नगरीय विकास आयुक्त भोंडवे ने निगम मुख्यालय भवन के अंदर एवं बाहरी भाग में सबसे उच्च गुणवत्ता का फायर सेफ्टी सिस्टम लगाने, सोलर ट्री लगाने, मुख्यालय भवन परिसर में हरितिमा में वृद्धि एवं वर्टीकल गार्डन विकसित कर मुख्यालय भवन को बेहतर स्वरूप प्रदान करने के निर्देश दिए। आयुक्त भोंडवे ने सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के उपचारित जल का बेहतर से बेहतर उपयोग सुनिश्चित करने, मुख्यालय भवन में अतिरिक्त कैफेटेरिया विकसित करने तथा जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों व आंगनतुकों के वाहन चालकों के बैठने एवं पृथक से शौचालय आदि की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए।
इस दौरान नगरीय प्रशासन एवं विकास आयुक्त ने निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन एवं मुख्यालय भवन निर्माण से संबंधित कनसल्टेंट व निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधियों से चर्चा करते हुए मुख्यालय भवन के शेष सभी कार्यों को अतिशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।
———–
—————
(Udaipur Kiran) / राजू विश्वकर्मा
