मुंबई ,13 नवंबर ( हि. स.)।ठाणे नगर निगम की ओर से संघ लोक सेवा आयोग मुख्य परीक्षा 2025 उत्तीर्ण छात्रों के लिए नवंबर 2025 और दिसंबर 2025 में दो दिवसीय मॉक-इंटरव्यू सत्र आयोजित किया जाएगा।आज प्रशासक एवं ठाणे नगर आयुक्त सौरभ राव ने छात्रों से इस मॉक-इंटरव्यू का लाभ उठाने की अपील की है।
संघ लोक सेवा आयोग के माध्यम से यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा-2025 का आयोजन 25 मई 2025 को किया गया था। तत्पश्चात, संघ लोक सेवा आयोग द्वारा यूपीएससी मुख्य परीक्षा-2025 का आयोजन 22 अगस्त 2025 से 31 अगस्त 2025 तक किया जाएगा, तथा उक्त मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण कर अंतिम साक्षात्कार हेतु अर्हता प्राप्त करने वाले छात्रों के लिए चिंतामनराव देशमुख प्रशासनिक प्रशिक्षण संस्थान द्वारा एक मॉक-इंटरव्यू सत्र आयोजित किया जाएगा। साक्षात्कार पैनल में कार्यरत एवं सेवानिवृत्त आईएएस/आईपीएस/आईआरएस, यूपीएससी विशेषज्ञ मार्गदर्शक एवं वरिष्ठ पत्रकार आदि शामिल होंगे।
ठाणे महानगर पालिका ने आज आव्हान किया है कि मॉक इंटरव्यू में भाग लेने वाले छात्र अपना डीएएफ-2 आवेदन संस्थान के ईमेल [email protected] पर जमा करें। छात्रों के डीएएफ-2 आवेदन का संस्थान के विशेषज्ञ प्रशिक्षक द्वारा विश्लेषण (डीएएफ विश्लेषण) किया जाएगा, जिससे छात्रों को मॉक इंटरव्यू एवं यूपीएससी के अंतिम साक्षात्कार में काफी लाभ होगा। इसलिए, मॉक इंटरव्यू में रुचि रखने वाले छात्र 28 नवंबर 2025 तक https://forms.gle/o2KDHWsNZNeqdn6X9 लिंक पर पंजीकरण करा लें। अधिक जानकारी के लिए, संस्थान के फ़ोन नंबर 25881421 पर संपर्क करें।
उल्लेखनीय है कि ठाणे नगर निगम द्वारा संचालित चिंतामनराव देशमुख प्रशासनिक प्रशिक्षण संस्थान, एक अग्रणी संस्था है जो संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) और अन्य संबंधित परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्रों को निःशुल्क मार्गदर्शन प्रदान करती है। साथ ही, ठाणे नगर निगम इस प्रकार का प्रशासनिक प्रशिक्षण संस्थान चलाने वाला देश का एकमात्र नगर निगम है। अब तक, संस्थान के कुल 91 प्रशिक्षु यूपीएससी और 400 से अधिक प्रशिक्षु एमपीएससी तथा इसी तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल हुए हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र शर्मा