
फरीदाबाद, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । थाना कोतवाली की टीम ने होटल संचालक पर गोली फायर करने के मामले में गाजीपुर यूपी से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने शुक्रवार को बताया कि एनआईटी के रहने वाले राकेश ने पुलिस को शिकायत दी है। जिसमें उसने बताया कि छह फरवरी को वह एनआईटी में मॉल ऑफ फरीदाबाद के सामने अपने होटल पर था। तभी एक गाड़ी में चाल लडक़े आए ,जिन्होंने कुछ सामान खरीदा और पैसे देकर चले गए। जिसके कुछ समय बाद उन्हीं में से दो लडक़े आए और गाली -ग्लौच करने के बाद उसके ऊपर गोली चला दी। जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। थाना कोतवाली पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर हुए यूपी के गाजीपुर के रहने वाले रितिक को गिरफ्तार किया है। पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी की राकेश से सामान खरीदने के दौरान सामान को लेकर कहासुनी हो गई थी। जिसको लेकर आरोपी ने पीडित पर गोली चला दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया है। पुलिस इस मामले में बाकि आरोपियों की तलाश कर रही है।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर
