Haryana

गुरुग्राम के सेक्टर-51 में निर्माण के साथ-साथ उखड़ी सड़क

गुरुग्राम के सेक्टर-51 में घटिया निर्माण सामग्री से बनाई जा रही सडक़ से मलबा उठाकर दिखाते कांगे्रस नेता राजेश यादव बादशाहपुर।

-कांग्रेस नेता ने सडक़ निर्माण में सामग्री की गुणवत्ता पर उठाए सवाल

गुरुग्राम, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर-51 में आगे-आगे सडक़ बनाई जा रही है और पीछे-पीछे उखड़ती जा रही है। इस सडक़ के निर्माण में गुणवत्ता पर सवाल खड़े करते हुए बादशाहपुर से कांग्रेस के नेता राजेश यादव ने कहा कि इसमें तारकोल नाम की चीज ही नहीं है।

सडक़ निर्माण के तुरंत बाद ही उखड़ी सडक़ पर खड़े होकर वीडियो उन्होंने बनाया। वह वीडियो जारी करके राजेश यादव ने कहा कि सेक्टर-51 में यह कैसी सडक़ का निर्माण किया जा रहा है। कहीं पर तारकोल नजर नहीं आ रहा। बनते-बनते ही सडक़ उखड़ रही है तो आगे और क्या हाल होगा। उन्होंने भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा कि कुल बजट में से कितना पैसा निर्माण पर लग रहा है और कितना ट्रिपल इंजन सरकार के फ्यूल टैंक में जा रहा है। उन्होंने कहा कि ट्रिपल इंजन की सरकार के कारनामे जनता के सामने हैं। खुलेआम भ्रष्टाचार हो रहा है। ठेकेदार बेखौफ है। उसे अफसरों का डर नहीं है। अफसरों को विधायक, मंत्री का डर नहीं है। विधायक, मंत्री को जनता का डर नहीं है।

राजेश यादव ने कहा कि गुडग़ांव में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा के फ्लैट मिल रहे हैं। लेकिन उनके लिए सुविधाएं नहीं हैं। बेहतर सडक़ें नहीं हैं। ट्रिपल इंजन की सरकार का यह नया फार्मुला है कि एक रुपये में से 15-20 पैसे खर्च करो बाकी के डकार जाओ। ऐसा नहीं करेंगे तो सरकार के नेता प्रॉपर्टी कहां से बनाएंगें। उन्होंने कहा कि जिस तरह का विकास हो रहा है, उस पर आम जनता सरकार से, जनप्रतिनिधियों से सवाल करे कि यह कैसा विकास है। जनता को खुद आगे आना होगा।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top