
पुलिस कर्मियों के साथ धक्का मुक्की, दो असिस्टेंट रजिस्ट्रार एपीओ
जोधपुर, 24 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय में सिंडिकेट की बैठक से पहले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया। एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने स्टूडेंट की कॉपी जांच, डिग्री समय पर नहीं मिलने और स्टूडेंट साथ विश्वविद्यालय प्रशासन का रवैया सही नहीं रहने को लेकर सवाल उठाए।
कुलगुरु अजीत कुमार ने कहा कि वह तीन महीने बाद विश्वविद्यालय में आए हैं, इसलिए उन्हें यहां की समस्याओं की जानकारी नहीं है वह विश्वविद्यालय के सभी कैंपस का दौरा कर समस्याएं जाने तो हकीकत पता चलेगी। एबीवीपी के कार्यकर्ताओं के हंगामा के बाद कुलगुरु अजीत कुमार ने कार्रवाई का आश्वासन दिया तो कार्यकर्ता तुरंत ऑर्डर जारी करने की मांग अड़ गए। इसके बाद नवनियुक्त रजिस्ट्रार को चार्ज दिलाकर परीक्षा गोपनीय शाखा में लगे असिस्टेंट रजिस्ट्रार राजेश सांखला और परीक्षा शाखा में लगी असिस्टेंट रजिस्ट्रार संतोष आसेरी को तत्काल प्रभाव से एपीओ कर दिया गया।
एबीवीपी कार्यकर्ताओं के बाहर निकलते ही एनएसयूआई के कार्यकर्ता प्रदर्शन करने वाइस चांसलर के कार्यालय पहुंच गए। इस दौरान वाइस चांसलर दूसरे कमरे में सिंडिकेट मेंबर्स के साथ बैठे हुए थे। कार्यकर्ता वहां जाने पर अड़ गए तो उनकी पुलिस कर्मियों के साथ धक्का मुक्की भी हुई। इसके बाद कार्यकर्ता वहीं धरना देकर बैठ गए। वाइस चांसलर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के साथ बात करने अपने ऑफिस पहुंचे और उन्हें समझाने का प्रयास किया।
(Udaipur Kiran) / सतीश
