RAJASTHAN

दौसा नगर परिषद साधारण सभा की अंतिम बोर्ड बैठक में हंगामा

दौसा नगर परिषद बोर्ड बैठक में हंगामा हुआ

दौसा, 20 नवंबर (Udaipur Kiran) । नगर परिषद बोर्ड की अंतिम साधारण सभा की बैठक अंतिम बैठक गुरूवार को सभापति कल्पना जैमन की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में कई महिला पार्षदों के पति भी सदन में जा बैठे। सबसे ज्यादा हंगामा उस वक्त हुआ जब पार्षद अलका शर्मा के पति को सदन से बाहर निकाल दिया गया। इस पर पार्षद सन्नी खान ने विरोध दर्ज कराया कि कार्यवाहक सभापति के पति व एक पूर्व सभापति सदन में कैसे आए। ऐसे में कमिश्नर कमलेश मीणा ने राज्य सरकार के दिशा निर्देशों का हवाला देते हुए कहा कि पार्षद पति सदन में नहीं बैठ सकते। जिन्हें बाहर का रास्ता दिखाया गया।

बैठक में पार्षदों ने अपने वार्डों के मुद्दे उठाए, साथ ही भ्रष्टाचार और जनसमस्याओं का तय समय पर निस्तारण नहीं होने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। पार्षद दीपक प्रजापत ने पेपर दिखाते हुए भूखंड का गलत 90ए करने का आरोप लगाते हुए आरोप लगाया कि वार्डों में कोई निर्माण कार्य नहीं हो रहे। जबकि कई रोड बिना टूटे ही बना दिए गए। कई पार्षदों ने रोड लाईट व गंदगी को लेकर नगर परिषद बोर्ड के कार्यकाल को दयनीय बताया। साथ ही आरोप लगाए कि इतना भ्रष्टाचार कभी नहीं हुआ, जितना इस बोर्ड कार्यकाल में हुआ। इसे लेकर भाजपा पार्षदों ने विरोध किया और कहा कि बोर्ड में अभी और पहले भी कांग्रेस से सभापति रहे हैं। सभापति कल्पना जैमन ने शिकायतों के ​निस्तारण का भरोसा दिलाते हुए हंगामा कर रहे पार्षदों का शांत कराया। बैठक में प्रत्येक वार्ड में 15 लाख रुपए के विकास कार्य करवाने का प्रस्ताव पारित किया गया। आयुक्त कमलेश मीना ने कहा कि बजट नहीं होने के कारण प्रस्ताव को सरकार के पास भेजा जाएगा। रोड लाईट को लेकर आयुक्त ने कहा कि सरकार द्वारा केन्द्रीय एजेंसी से खरीदी गई है। आयुक्त ने भी भरोसा दिया सभी वार्डों में बजट के अनुरूप काम होंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / चरणजीत