



–सपा छात्रसभा के छात्रों व सपा नेताओं पर विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं संग मारपीट का आरोप–अभाविप कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, नारेबाजी
झांसी, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि के कार्यक्रम के दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद व सपा छात्रसभा के कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट हो गई। आरोप है कि सपा के पूर्व गरौठा विधायक के साथ आये लोगों ने एबीवीपी के कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की और भाग गए।
कार्यक्रम में शामिल होने आए पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य को विश्वविद्यालय के गेट पर विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने रोक लिया और प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की। मौके पर पहुंचे पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा करीब दो घंटे की समझाइश के बाद तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज करने के आश्वासन पर परिषद के छात्र छात्राओं ने प्रदर्शन समाप्त किया।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि कृषि विभाग में छात्रों की सेशनल परीक्षा थी। इसी दौरान वहां भूतपूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि मनाए जाने का कार्यक्रम किया जा रहा था। वह कार्यक्रम के बारे में छात्रों से जानकारी कर रहे थे। साथ ही छात्रों की समस्याओं को लेकर विश्वविद्यालय के मुख्य गेट पर बैठे थे। इसी दौरान सपा और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उनके साथ मारपीट की और भाग गए। उनके साथ सपा के गरौठा पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह व कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य वहां पहुंचे थे। इसके बाद परिषद के आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने गेट पर ही प्रदर्शन शुरू कर दिया।
कुलपति व कुलानुशासक मुर्दाबाद के लगे नारे
प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने कुलपति प्रो. मुकेश पांडेय व कुलानुशासक प्रो.आर के सैनी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कुलपति व कुलानुशासक मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य की गाड़ी पर प्रदर्शनकारियों ने जूते चप्पल फेंके। इतना ही नहीं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. मुकेश पांडेय की तस्वीर पर प्रदर्शन कारियों ने स्याही फेंकी।
–इस तरह से मॉब लिंचिंग की जाती है
पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने कहा- हमें कार्यक्रम में बुलाया गया था। अचानक छात्रों में विवाद हो गया। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने मेरी गाड़ी को रोक लिया। मुझे नहीं जाने दिया। मैं दो घंटे से बाहर खड़ा हूं। इस तरह से मॉब लिंचिंग की जाती है।
–मेन गेट पर ताला डाला
बवाल के दौरान अभाविप कार्यकर्ताओं ने मेन गेट पर ताला जड़ दिया और किसी को भी बाहर नहीं आने दिया। मौके पर पहुंचीं एसपी सिटी प्रीति सिंह ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों से वार्ता कर उन्हें समझाया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि जब तक सपा और कांग्रेस नेताओं पर मुकदमा दर्ज नहीं होता वह आंदोलन करते रहेंगे।
–अभाविप ने दी तहरीर
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने इस मामले में तहरीर देकर पुलिस को बताया कि परिषद के कार्यकर्ता छात्रों की समस्याओं को लेकर विश्वविद्यालय के गेट पर बैठे थे। इसी दौरान सपा के पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह व कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य करीब 200 कार्यकर्ताओं के साथ वहां पहुंचे और परिषद के कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट करते हुए गाली गलौज किया। छात्रों को जाति सूचक शब्दों से अपमानित कर छात्राओं के साथ अभद्रता की है। पुलिस ने तहरीर लेकर कार्रवाई शुरू कर दी।
–घायल छात्रों को देखने मेडिकल पहुंचे विधायक राजपूत
इस मारपीट के दौरान परिषद के सूर्य प्रताप सिंह सेंगर, हर्ष जैन, लवकुश पटेल, श्याम जी शर्मा, विक्की चौबे, समीक्षा द्विवेदी, शिवा राजे बुंदेला, निशांत दांगी आदि के साथ मारपीट होना बताया गया। इसमें सूर्य प्रताप सिंह, श्याम जी व लवकुश को मारपीट में चोटें आईं। जानकारी मिलते ही गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत मेडिकल कॉलेज पहुंचे। उन्होंने घायलों से उनके हालचाल जाने और आरोपितों के खिलाफ कठोर कार्रवाई का आश्वासन दिया।
–तहरीर के आधार पर होगी कार्रवाई
इस संबंध में एसपी सिटी प्रीति सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय में किसी कार्यक्रम के दौरान छात्रों में मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित पक्ष के छात्रों ने मारपीट का आरोप लगाया है। तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। आक्रोशित छात्रों को समझा बुझाकर शांत कराया गया है। शांति व्यवस्था कायम है।
—————
(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया
