Uttrakhand

पाश्चात्य संस्कृति को चाहने वाले मचा रहे प्रेमानंद महाराज के बयान पर हंगामा: गोपाल गिरि

श्रीमहंत गोपाल गिरि

हरिद्वार, 7 अगस्त (Udaipur Kiran) । स्वामी प्रेमानंद महाराज ने युवतियों के प्रति बयान दिया। बयान पर मच रहे हो हल्ला को श्री शंभू पंचदशनाम अखाड़े के श्रीमहंत गोपाल गिरि महाराज ने बेतुका बताया है।

गोपाल गिरि महाराज ने कहाकि स्वामी प्रेमानंद महाराज ने जो कुछ कहा पहले तो उसे पूरी वीडियो को सुनने की आवश्यकता है। इसके साथ ही उन्होंने केवल महिलाओं को नहीं युवाओं को भी नसीहत दी है। स्वामी प्रमानंद महाराज ने भारतीय बहन और माताओं को सचेत किया है।

उन्हें अपनी वाणी के माध्यम से आईना दिखाने का कार्य किया है। इसके अतिरिक्त और कुछ नही कहा हैं। कहाकि जो हो रहा है उसे ही उनके द्वारा कहा गया है। गोपाल गिरि महाराज ने कहाकि जो उनके विरूद्ध बयानबाजी कर रहे हैं, वह पाश्चात्य संस्कृति से सराबोर हैं। उन्हें बुरा लगना स्वाभाविक है।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top