Uttar Pradesh

यूपीपीएससी की प्री परीक्षा को लेकर की जाएगी एआई आधारित कैमरों से निगरानी

उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग की  फोटो

प्रयागराज, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की रविवार को होने वाली पीसीएस 2025 की प्री परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुख्ता इंतजाम किया गया है। यह जानकारी शनिवार को पुलिस उपायुक्त नगर मनीष कुमार शांडिल्य ने दी।

उन्होंने बताया कि पीसीएस 2025 की रविवार को होने वाली प्री परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए तैयारी कर ली गई है।

डीसीपी नगर ने बताया कि प्रदेश में कुल 1435 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए 3 लाख 26 हजार 387 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। इस परीक्षा को दो पालियों में कराई जाएगी। रविवार सुबह 9.30 से 11.30 बजे तक पहली पाली और दोपहर 2.30 से 4.30 बजे तक दूसरी पाली में होगी। इस परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को डेढ़ घंटे पहले परीक्षा केंद्रों पर पहुंचना होगा। इस परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने को एआई आधारित कैमरों से लगातार निगरानी की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल

Most Popular

To Top