Assam

कोकराझार में यूपीपीएल ने जारी किया चुनावी घोषणा पत्र

कोकराझार (असम), 14 सितंबर (Udaipur Kiran) । असम के कोकराझार में यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल) ने रविवार काे बोड़ोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल (बीटीसी) के लिए आगामी 22 सितंबर को होने जा रहे चुनाव मद्देनजर अपना का चुनावी घोषणा पत्र जारी किया। कोकराझार के तितागुड़ी स्थित चुनावी प्रबंधन समिति के कार्यालय में चुनावी घोषणा पत्र का विमोचन यूपीपीएल के अध्यक्ष प्रमोद बोडो ने किया।

इस मौके पर असम सरकार के मंत्री उर्खाउ गौरा ब्रह्म, सांसद जयंत बसुमतारी मौजूद थे। घोषणा पत्र के विमोचन के बाद प्रमोद बोडो ने कहा कि बोड़ो भूमि पर स्वास्थ और शांति की स्थापना ही यूपीपीएल का मुख्य लक्ष्य है। इस लक्ष्य को आगे रखते हुए पिछले 5 वर्षों में पार्टी ने काम किया। इसके परिणामस्वरूप बीटीसी में स्थायी शांति आई है।

बीटीसी में शांति स्थापित होने के कारण जनता स्वतःस्फूर्त रूप से बाहर आ रही है। चुनावी घोषणा पत्र के साथ ही पार्टी का घोषणा पत्र और गारंटी कार्ड जारी भी किया गया।

यूपीपीएल के घोषणा पत्र में मुख्य रूप से मां, माटी, जाति, शिक्षा और शांति को शामिल किया गया है। बीटीसी के प्रत्येक क्षेत्र में महिलाओं द्वारा संचालित महिला बाजार स्थापित करने का यूपीपीएल ने वादा किया है।

प्रमोद बोड़ो ने कहा कि अरुणोदय योजना के लाभार्थियों को अतिरिक्त रूप से 250 रुपये मिलेंगे। साथ ही कहा कि 125वें संविधान संशोधन से बीटीआर समझौता जुड़ा हुआ है। नेरेटिव बनाने के लिए बहुत से लोग बहुत कुछ कह सकते हैं। प्रमोद बोड़ो ने बीटीसी में फिर से यूपीपीएल के नेतृत्व में परिषद के सरकार गठन का भरोसा जताया।———————-

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Most Popular

To Top