Assam

यूपीपीएल नेता बुध्ददेव ने छोड़ी पार्टी, बीटीसी चुनाव से पहले बड़ा राजनीतिक कदम

यूपीपीएल नेता बुध्ददेव त्यागपत्र सौंपते हुए।

कोकराझाड़ (असम), 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । बोडोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल (बीटीसी) के आगामी चुनाव से पहले यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल) को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय समिति के सचिव बुध्ददेव मुशाहारी ने शनिवार को अपने पद और पार्टी की जिम्मेदारी से इस्तीफा दे दिया।

मुशाहरी ने पार्टी अध्यक्ष प्रमोद बोडो को सौंपे गए इस्तीफे में ‘निजी कारणों’ का हवाला दिया है। लंबे समय से सक्रिय राजनीति में रहे मुशाहरी ने कोकराझाड़ जिले के संगठनात्मक स्तर पर भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। वह यूपीपीएल की कोकराझाड़ जिला समिति के संस्थापक सचिव भी रह चुके हैं।

बोडोलैंड की राजनीति में उनकी पहचान एक मजबूत जमीनी नेता के रूप में रही है। उन्होंने डेबर्गांव सीट से दो बार बीटीसी चुनाव लड़ा, लेकिन दोनों ही बार पूर्व बीटीसी प्रमुख और बीपीएफ नेता हग्रामा महिलारी से मामूली अंतर से हार का सामना करना पड़ा।

पार्टी की ओर से उनके इस्तीफे पर अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। 40 सदस्यीय बीटीसी परिषद के चुनाव अगले महीने होने वाले हैं। इस बार भाजपा अकेले चुनाव लड़ने जा रही है, जबकि परिषद की मौजूदा सत्ता में भाजपा, यूपीपीएल और गण सुरक्षा पार्टी (जीएसपी) साझेदार हैं।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top