
कोकराझार (असम), 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल) के अध्यक्ष एवं बीटीआर के मुख्य कार्यकारी पार्षद प्रमोद बोडो के नेतृत्व में आगामी बोडोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल (बीटीसी) परिषद चुनाव 2025 के लिए पहली 18 उम्मीदवारों की सूची बीती देर रात को जारी की गई।
पार्टी के महासचिव राजू कुमार नार्जारी द्वारा जारी सूचना के अनुसार घोषित उम्मीदवारों में मुख्य रूप से 3 नं. श्रीरामपुर निर्वाचन क्षेत्र से विल्सन हासदा, 4 नं. जामदुआर निर्वाचन क्षेत्र से सरनजीत बसुमतारी, कोकराझार जिला के 5 नं. सोराश्री निर्वाचन क्षेत्र – राजू कुमार नार्जारी, फकिराग्राम निर्वाचन क्षेत्र से आफजल हक सरकार, बनारगांव निर्वाचन क्षेत्र से रबिराम ब्रह्म, 11 नं. बाउखुंगुरी निर्वाचन क्षेत्र से रंजीत बसुमतारी, 12 नं. सालाकटी निर्वाचन क्षेत्र से लॉरेंस इस्लारी, 13 नं. चिरांग निर्वाचन क्षेत्र से सैखोंग बसुमतारी, 15 नं. काजलगांव निर्वाचन क्षेत्र से चन्दन ब्रह्म, 18 नं. मानस सरफांग निर्वाचन क्षेत्र से धनेश्वर बसुमतारी, 22 नं. कोकलाबाड़ी निर्वाचन क्षेत्र से मंटू बोडो, 24 नं. मुसलपुर निर्वाचन क्षेत्र से राकेश ब्रह्म, 25 नं. बगानपाडरा निर्वाचन क्षेत्र से कति राम बोडो, 26 नं. दारंगाजुली निर्वाचन क्षेत्र से जोलन दैमारी, 27 नं. नाग्रीजुली निर्वाचन क्षेत्र से रबीन बाला विश्वास, 29 नं. शुक्लाई सरफांग निर्वाचन क्षेत्र से प्रदीप नार्जारी, 37 नं. धनश्री निर्वाचन क्षेत्र से रुजुग्वरा मुसाहारी और 40 नं. रौटा निर्वाचन क्षेत्र से डॉ. निलुत स्वर्गीयारी के नाम शामिल हैं।
(Udaipur Kiran) / किशोर मिश्रा
