BUSINESS

लिस्टिंग के बाद हैप्पी स्क्वायर आउटसोर्सिंग के शेयरों पर लगा अपर सर्किट

लिस्टिंग के बाद हैप्पी स्क्वायर आउटसोर्सिंग के शेयरों पर लगा अपर सर्किट

नई दिल्ली, 10 जुलाई (Udaipur Kiran) । व्हाइट फोर्स की पैरेंट कंपनी हैप्पी स्क्वायर आउटसोर्सिंग के शेयरों ने आज स्टॉक मार्केट में मामूली बढ़त के साथ अपने कारोबार की शुरुआत की। हालांकि लिस्टिंग के बाद हुई खरीदारी के कारण थोड़ी ही देर बाद कंपनी के शेयरों पर अपर सर्किट लग गया। आईपीओ के तहत कंपनी के शेयर 76 रुपये के भाव पर जारी किए गए थे। आज एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर सिर्फ 1.32 प्रतिशत प्रीमियम के साथ इसकी लिस्टिंग 77 रुपये के स्तर पर हुई। लिस्टिंग के बाद लिवाली शुरू हो जाने के कारण कुछ ही देर में कंपनी के शेयर 80.85 रुपये के अपर सर्किट लेवल पर पहुंच गए। इस तरह पहले दिन के कारोबार में ही कंपनी के आईपीओ निवेशकों को 6.38 प्रतिशत का मुनाफा हो गया।

हैप्पी स्क्वायर आउटसोर्सिंग का 24.25 करोड़ रुपये का आईपीओ 3 से 7 जुलाई के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों की ओर से एवरेज रिस्पॉन्स मिला था, जिसके कारण ये ओवरऑल 3.58 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इनमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) के लिए रिजर्व पोर्शन 7.16 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसी तरह नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एनआईआई) के लिए रिजर्व पोर्शन में 2.24 गुना सब्सक्रिप्शन आया था। इसके अलावा रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व पोर्शन 2.12 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इस आईपीओ के तहत 10 रुपये फेस वैल्यू वाले 31,90,400 नए शेयर जारी किए गए हैं। आईपीओ के जरिये जुटाए गए पैसे का इस्तेमाल कंपनी अपनी वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में करेगी।

कंपनी की वित्तीय स्थिति की बात करें तो प्रॉस्पेक्टस में किए गए दावे के मुताबिक इसकी वित्तीय सेहत लगातार मजबूत हुई है। वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी को 1.79 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था, जो अगले वित्त वर्ष 2023-24 में बढ़ कर 4.39 करोड़ रुपये और 2024-25 में उछल कर 5.90 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का राजस्व 36 प्रतिशत वार्षिक से अधिक की चक्रवृद्धि दर (कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट) से बढ़ कर 97.68 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया।

—————

(Udaipur Kiran) / योगिता पाठक

Most Popular

To Top