
रांची, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) । रांची के चुटिया के प्राचीन श्री राम मंदिर के समीप स्थित उपकार क्लब संघ दुर्गा पूजा समिति के पूजा पंडाल का उद्घाटन मुख्य अतिथि आदित्य विक्रम जयसवाल ने सोमवार को किया। मौके पर उद्घाटन में शंकर दूबे जी, उपकार क्लब संघ के अध्यक्ष अनिल सिंह मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि यह पूजा सन 1926 से लगातार आयोजित की जा रही है यहां पीढ़ी दर पीढ़ियों से मूर्तिकार, पुजारी अपना सहयोग देते आ रहे हैं। यहां हर साल विशेष आयोजन रहती है एवं विशेष संदेश देने का कार्य किया जाता है।
मौके पर आदित्य विक्रम जयसवाल ने दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सबसे पहले हमें सनातन जानना चाहिए की सनातन क्या है, सनातन का अर्थ है। शाश्वत मतलब सदा रहने वाला। हमें गर्व है कि हम सनातनी हैं और सनातन धर्म को पूर्णजोर तरीके से आगे बढ़ाते चल रहे हैं। हमें गर्व है अपनी संस्कृति पर इससे हर एक वर्ग को सीखना चाहिए। सनातन हमारे जीवन में हर एक चीज़ के लिए मार्गदर्शन देता है । जीवन कैसे व्यतीत किया जाए और अपने धर्म संस्कृति को कैसे आगे बढ़ाया जाए। साथ ही मैं उपकार क्लब के अध्यक्ष अनिल सिंह को सनातन पर जंगल बुक के इस थीम के लिए बधाई भी देता हूं कि वे अपनी संस्कृति को संजो कर आगे बढ़ा रहे हैं।
मौके पर भाजपा नेता मदन सिंह, यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव राजेश सिन्हा सनी, कैलाश केशरी, विजेंद्र सिंह, गोपी कृष्ण अग्रवाल अन्य लोग उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
