
रामगढ़, 6 नवंबर (Udaipur Kiran) । रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने गुरुवार को भुरकुंडा ओपी प्रभारी के पद पर उपेंद्र कुमार को नियुक्त किया है। एसपी का निर्देश मिलते ही उपेंद्र कुमार ने ओपी का प्रभार ग्रहण किया। प्रभार ग्रहण करते ही उपेंद्र कुमार ने कहा कि क्षेत्र की समस्यायों का निवारण मेरी प्राथमिकता होगी। थाने में दलाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिस किसी भी व्यक्ति को किसी से परेशानी हो वह खुद थाने आ कर अपनी बात रखें। पुलिस आम नागरिकों को सहायता करने के लिए 24 घंटे तैयार है। आपराधिक गिरोह से जुड़े लोगों को भी क्षेत्र से दूर रहने को ही उन्होंने कहा है। क्षेत्र में कोई भी समस्या हो उसके लिए पुलिस आम नागरिकों के साथ खड़ी है।
निर्भय कुमार गुप्ता लाइन क्लोज
भुरकुंडा ओपी प्रभारी रहे निर्भय कुमार गुप्ता को लाइन क्लोज किया गया है। उन्होंने दो युवकों पर बर्बरता दिखाई थी। उनकी पिटाई से घायल युवकों की कहानी हर जगह वायरल हो रही थी। मामले की जांच पतरातू एसडीपीओ गौरव गोस्वामी ने की। जांच में पुष्टि होने होने के बाद निर्भय कुमार गुप्ता को दोषी करार दिया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश