दुमका, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिला के मसलिया प्रखंड के मोहनपुर गांव में आकाशीय बिजली गिरने से चंदन मरांडी (23)की मौत हो गई।
रविवार दोपहर को जिस समय पानी बरस रहा था, उस समय चंदन खेत से घर लौट रहा था। इसी दौरान आकाशीय बिजली के गिरने से वह घायल हो गया।
आनन फानन में घरवाले उसे मेडिकल कालेज अस्पताल लेकर गए। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल कर्मियों ने घरवालों को पोस्टमार्टम कराने के लिए बहुत समझाया। लेकिन पोस्टमार्टम के लिए तैयार नहीं हुए। अंत में परिजन बिना पोस्टमार्टम के शव लेकर चले गए। इससे पूर्व जिला के जरमुंडी और सरैयाहाट में आकाशीय बिजली गिरने से दो महिला की मौत हो गई थी। घटना में छह लोग घायल हो गए थे।
—————
(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार
