
राजगढ़, 19 जून (Udaipur Kiran) । नरसिंहगढ़ थाना पुलिस टीम ने सीसीटीव्ही. फुटेज व तकनीकी संसाधनों के आधार पर संदेही युवक को गिरफ्तार किया और उसकी निशानदेही पर विगत दिनों क्षेत्र से चोरी हुई दो कीमती बाइकें जब्त की।
थानाप्रभारी शिवराजसिंह चौहान ने गुरुवार को बताया कि नरसिंहगढ़ निवासी फरियादी ने शिकायत दर्ज की, अज्ञात व्यक्ति उसकी टीवीएस राइडर कंपनी की बाइक क्रमांक एमपी 39 जेड़ई 8102 चोरी कर ले गया, वहीं 2 मई को फरियादी की पल्सर बाइक क्रमांक एमपी 04 वीसी 5148 अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। पुलिस ने दोनों प्रकरण में अज्ञात के खिलाफ धारा 303(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया। विवेचना के दौरान वरिष्ठ अफसरों के मार्गदर्शन में गठित टीम ने सीसीटीव्ही.फुटेज के आधार पर संदेही पवन(27)पुत्र मनोहर मालवीय निवासी आलदाखेड़ी सीहोर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपित पवन की निशानदेही पर क्षेत्र से चोरी हुई दोनों कीमती बाइकें बरामद की। कार्रवाई के दौरान थानाप्रभारी शिवराजसिंह चौहान, एसआई अभयसिंह, एएसआई अमृतलाल अहिरवार, भंवरसिंह, राजेन्द्रसिंह, प्रआर.केशवसिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
