
राजगढ़,19 जून (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय राजमार्ग -52 पर करनवास थाना क्षेत्र में ग्राम भाटखेड़ी ब्रिज पर गुरुवार सुबह अयोध्या से सूरत जा रही तेज रफ्तार महिन्द्रा एक्सयूवी कार पुलिया से टकरा गई, हादसे में कार सवार दो बच्चों सहित चार की मौत हो गई वहीं पति-पत्नी और बेटी गंभीर रुप से घायल हो गई, जिनका शाजापुर अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार हाइवे स्थित ग्राम भाटखेड़ी के नजदीक ओवर ब्रिज पर अयोध्या से सूरत जा रही तेज रफ्तार महिन्द्रा एक्सयूवी कार क्रमांक जीजे 05जेएन 7029 पुलिया से टकरा गई। हादसे में कार चालक भोलाराम (55)पुत्र ज्वालाप्रसाद दुबे निवासी अयोध्या उत्तरप्रदेश, उसका 16 वर्षीय बेटा अनमोल, भांजा प्रियांशु (14)पुत्र रामबाबू पांडेय, प्रमिला(45)पत्नी रमेश दुबे, शिवदेवी (50)पत्नी दिवाकर तिवारी, पुस्तम (52)पत्नी भोलेनाथ दुबे, अंशिका (13)पुत्री भोलेनाथ दुबे सभी निवासी भवानीपुर जिला गोंडा उत्तरप्रदेश घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे एम्बुलेंस वाहन की मदद से घायलों को पचोर सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां अनमोल और प्रियांशु पांडेय की उपचार के दौरान मौत हो गई, वहीं प्रमिला दुबे और शिवदेवी तिवारी की शाजापुर अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। हादसे में गंभीर घायल कार चालक भोलेनाथ दुबे, उसकी पत्नी पुस्तम दुबे और बेटी अंशिका दुबे का शाजापुर अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। बताया गया है कि नींद लगने से तेज रफ्तार कार पुलिया से टकरा गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
