नई दिल्ली, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । पश्चिमी जिले के राजा गार्डन स्थित इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में सोमवार दोपहर अचानक आग लग गयी। मामले की सूचना मिलते ही दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची। घटना के दौरान पांच लोगों को बाहर निकाल कर नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिनमें से चार की मौत हो गई। जबकि एक का अस्पताल में उपचार चल रहा है।
दमकल विभाग के अनुसार सोमवार दोपहर करीब 3.18 बजे कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि राजा गार्डन स्थित इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में आग लग गई है। सूचना मिलते ही दमकल की पांच गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। घटनास्थल पर पहुंचे दमकल के अधिकारी सरबजीत के अनुसार जिस शोरूम में आग लगी वह तीन मंजिला बनी हुई है। घटना के दौरान दमकलकर्मियों ने चार लोगों को बाहर निकालकर नजदीकी अस्पताल में
भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने तीन को मृत घोषित कर दिया। दमकल ने तीन लोगों को गुरु गोविंद सिंह अस्पताल में भर्ती कराया। जबकि एक को दीनदयाल अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं एक अन्य काे पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। इधर दमकलकर्मियों ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फिलहाल पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार घटना में दो युवतियों समेत चार की मौत हो गई है मृतकों की पहचान अमनदीप (21), रवि (28), आयुषी (23) व एक अन्य के रूप में हुई है। जबकि संदीप की हालत नाजुक बनी हुई है।दमकल अधिकारी के अनुसार शोरुम में बेसमेंट के अलावा ऊपर तीन मंजिल बनी हुई है। तीसरी मंजिल के दफ्तर में इन लोगों ने खुद को बंद कर लिया था।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
