
जयपुर, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । प्रदेश के शेखावाटी इलाके में सर्दी अपना रंग दिखाने लगी है। सीकर में रात का पारा 13.6 डिग्री दर्ज किया गया। इसके अलावा झुंझुनूं सहित आस-पास के जिलों में रात का पारे में लगातार कमी देखी जा रही है। बाकी शहरों में पारे में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है।
मौसम विभाग के अनुसार आगामी एक सप्ताह तक प्रदेश में मौसम शुष्क रहने और पारे में ज्यादा परिवर्तन नहीं होने की बात कहीं है। जयपुर में दिन और रात के पारे में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई। जयपुर के पारे में 0.4 डिग्री बढ़ोतरी हुई। जयपुर का अधिकतम तापमान 32.4 और न्यूनतम तापमान 19.6 डिग्री दर्ज किया गया। प्रदेश के करीब 22 शहरों का रात का पारा 20 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश
