Uttar Pradesh

(अपडेट ) वाराणसी: राजातालाब में कांवड़िया से मारपीट, नाराज कांवड़ियों ने किया चक्काजाम, छह आरोपी हिरासत में

मौके पर हंगामा करते कांवड़िए

वाराणसी, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद के राजातालाब क्षेत्र में सोमवार को कांवड़ यात्रा के दौरान एक कांवड़िए के साथ मारपीट की घटना से तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई। घटना के विरोध में नाराज कांवड़ियों ने सड़क पर चक्काजाम कर जमकर हंगामा किया। सूचना पर कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ अफसर मौके पर पहुंचे और हालात को नियंत्रित किया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कांवड़ियों का एक जत्था बोल बम और हर-हर महादेव के जयघोष के साथ बाबा विश्वनाथ के जलाभिषेक के लिए राजातालाब रानीबाजार मार्ग से गुजर रहा था। इसी दौरान पीछे चल रहे कांवड़िए शुभम यादव को कुछ असामाजिक तत्वों ने रोका और कथित रूप से धार्मिक नारों पर आपत्ति जताई। विरोध करने पर शुभम के साथ मारपीट की गई।

घटना की सूचना मिलते ही अन्य कांवड़िए मौके पर पहुंचे और घायल शुभम को अस्पताल भिजवाया गया। इस बीच, प्रयागराज से आ रहे अन्य कांवड़ियों की भीड़ भी घटनास्थल पर पहुंच गई। घायल कांवड़िए के समर्थन में सैकड़ों कांवड़ियों ने सड़क पर जाम लगाकर हमलावर असमााजिक तत्वों के खिलाफ नारेबाजी की। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे राजातालाब पुलिस सहित अन्य थानों की फोर्स और वरिष्ठ अधिकारी डीसीपी गोमती जोन व एसीपी ने प्रदर्शनकारियों को शांत कराया। इसी दौरान एक हिन्दू संगठन के पदाधिकारी राजेश पांडेय और उनके सहयोगी भी घटनास्थल पर पहुंच गए और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। जब वे आरोपी दुकानदार के घर के बाहर विरोध जताने पहुंचे तो स्थिति तनावपूर्ण हो गई। पुलिस ने स्थिति बिगड़ने की आशंका में दोनों को हिरासत में ले लिया। दोनों की हिरासत के विरोध में स्थानीय लोगों ने नारेबाजी शुरू कर दी, जिसे नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। इसके बाद पुलिस ने इलाके में गश्त कर लोगों को शांत किया । शांति व्यवस्था बनाए रखने रखने के लिए क्षेत्र में पुलिस बल तैनात है। इस मामले में पुलिस ने मारपीट के 06 आरोपितों को हिरासत में ले लिया।

इस संबंध में डीसीपी गोमती जोन कार्यालय ने बताया कि राजातालाब कस्बा में कांवड़ यात्री जल लेकर जा रहे थे,इसी दौरान एक कांवड़ यात्री का वहां के दुकानदार से विवाद हो गया। सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस बल ने स्थिति को नियंत्रित किया। इस संबंध में घायल कांवड़ यात्री ने थाने में तहरीर दी। तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर छह आरोपितों को हिरासत में लिया गया गया। मौके पर शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए फोर्स तैनात है।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top