Jharkhand

(अपडेट ) केंद्रीय मंत्री गडकरी का एयरपोर्ट पर संजय सेठ और बाबूलाल ने किया स्वागत

एयरपोर्ट पर स्वागत करते

रांची, 03 जुलाई (Udaipur Kiran) । केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी गुरुवार को रांची पहुंचे। रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर रक्षा राज्य मंत्री और रांची के सांसद संजय सेठ ने उन्हें शॉल ओढ़ाकर और बुके भेंट कर स्वागत किया। इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी भी मौजूद रहे। गडकरी

एयरपोर्ट से सीधे गढ़वा के लिए रवाना हो गए, जहां वे रेहला फोर लेन सड़क का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वह रांची लौटेंगे और राजधानी में कई अहम कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।

इस मौके पर संजय सेठ ने कहा कि आज का दिन बेहद खास है। आमजनों को जाम से काफी परेशानी थी। रातू रोड में कब से लोग जाम से मुक्ति मिलेगी इसका इंतजार कर रहे थे। आमजनों को पचास साल से इसका इंतजार था। उन्होंने कहा कि कई बार यहां जाम में एंबुलेंस फंस जाते थे लेकिन मोदी की यही गारंटी है। केंद्रीय मंत्री गडकरी के संकल्प से रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण किया गया है। यह 558 करोड रुपये की लागत से बनाया गया है। यह कॉरिडोर गुणवत्ता में काफी अच्छी है। उन्होंने कहा कि गढ़वा से रांची लौटने के बाद केंद्रीय मंत्री का एयरपोर्ट पर मोटरसाइकिलों के साथ पहुंचे सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे।

रांची पहुंचने के बाद गडकरी सबसे पहले बिरसा चौक स्थित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। इसके बाद वे रातू रोड जाएंगे, जहां वह एलिवेटेड कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

Most Popular

To Top