HEADLINES

(अपडेट) छत्तीसगढ़ में सीपत स्थित एनटीपीसी प्लांट में हादसा, दो मजदूरों की मौत और 5 गंभीर

हादसे के बाद एनटीपीसी के गेट में लोगों की भीड़
हादसे के बाद भीड़ को संभालने तैनात सुरक्षा कर्मी
मृतक के शव को घटना स्थल से ले जाते कर्मी

बिलासपुर/रायपुर, 6 अगस्त (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में सीपत थाना अंतर्गत एनटीपीसी के सीपत स्थित प्लांट में बुधवार को एक 60 टन वजनी ऐश टैंक के गिरने से 2 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 5 गंभीर रूप से घायल हैं। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मजदूरों के अनुसार हादसा उस समय हुआ जब बॉयलर मेंटेनेंस डिपार्टमेंट में वार्षिक मरम्मत का कार्य चल रहा था। प्लांट के यूनिट-5 में चल रहे एनुअल मेंटेनेंस कार्य के दौरान प्री-एयर हीटर प्लेटफॉर्म अचानक टूट गया, जिससे वहां काम कर रहे मजदूर नीचे गिर पड़े। सूचना के बाद स्थानीय पुलिस और राहत दल मौके पर पहुंचे गए, रेस्क्यू ऑपरेशन युद्ध स्तर पर जारी है। अब तक 7 मजदूरों को बाहर निकाला गया है, जिनमें 2 की मौके पर ही मौत हो चुकी है, जबकि 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है। इन्हें पास के एनटीपीसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक मृतक की पहचान मजदूर श्याम साहू (27 वर्ष) के रूप में हुई है। मृतक के परिजन पंचराम साहू ने बताया कि श्याम सीपत के पोड़ी इलाके का रहने वाला था। स्थानीय लोगों और मजदूर संगठनों ने इस हादसे पर गहरी नाराजगी जताते हुए एनटीपीसी प्रबंधन से जवाब मांगा है।

फिलहाल हादसे काे लेकर एनटीपीसी प्रबंधन की ओर से अभी कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

———————

(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा

Most Popular

To Top