Uttar Pradesh

(अपडेट) लखनऊ के कैसरबाग इलाके में पेड़ गिरा, एक की मौत

कैसरबाग इलाके में पेड़ गिरा

लखनऊ, 16 सितम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के कैसरबाग थाना क्षेत्र में मंगलवार दोपहर एक पेड़ गिरने से उसमें पांच लोग दब गए। सभी को निकाल कर इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया, जहां उपचार के दौरान डॉक्टरों ने एक काे मृत घोषित कर दिया है। चार लोग गम्भीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है।

जिलाधिकारी ने बताया कि कैसरबाग थाना क्षेत्र स्थित लाटूश रोड मछली मंडी में एक पुराना पीपल का पेड़ गिर गया। उसकी चपेट में पेड़ से लगे एक घर की दीवार व टीन शेड की कुछ दुकानों के गिर जाने एवं कुछ लोगों के नीचे फंसे होने की सूचना प्राप्त हुयी। तत्काल थाना पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया। मलबे में दबे पांच लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। डॉक्टरों ने बताया कि अलीगंज के त्रिवेणी नगर शिवलोक निवासी राम देवनाथ (70) की मौत हो गई। वहीं, मछली मोहल्ला निवासी मो. रिजवान, मो. शोएब, अरमान और अभिषेक यादव घायल हो गये हैं, उनका इलाज चल रहा है।

घटना की जानकारी पाकर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, मंडलायुक्त रोशन जैकब, जिलाधिकारी विशाखजी और पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे थे। डीएम ने बताया कि घायलों का इलाज किया जा रहा है।

——————

(Udaipur Kiran) / दीपक

Most Popular

To Top