
—बीएचयू में 17वें रोजगार मेले का आयोजन, नवचयनित अभ्यर्थियों को दिया गया नियुक्ति पत्र
वाराणसी,24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी में केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री कमलेश पासवान ने शुक्रवार को काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के कृषि शताब्दी कृषि प्रेक्षागृह में आयोजित सत्रहवें रोजगार मेले का उद्घाटन किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशभर में चयनित 51,000 से अधिक अभ्यर्थियों को वर्चुअल माध्यम से नियुक्ति पत्र प्रदान किया। इस कार्यक्रम का यहां लाइव प्रसारण किया गया। प्रधानमंत्री के वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संबोधन के बाद यहां उपस्थित नवचयनित अभ्यर्थियों को केन्द्रीय मंत्री ने नियुक्ति पत्र प्रदान किया। कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री पासवान ने रोजगार मेले में उपस्थित अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए कहा कि यह केवल नियुक्ति पत्र नहीं, बल्कि देश सेवा का निमंत्रण पत्र है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत 2047 के संकल्प को साकार करने में नव नियुक्त अभ्यर्थियों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। उन्होंने कहा कि नव चयनित अभ्यर्थी ही सरकार का चेहरा हैं। आपकी सेवा भावना और व्यवहार से जनता सरकार पर और अधिक विश्वास करेगी।
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि आपकी ईमानदारी, निष्ठा और सेवा भावना ही राष्ट्र की प्रगति का आधार बनेगी। जनता का विश्वास आपके आचरण और कर्म से और सशक्त तथा मजबूत होगा। आप केवल सरकारी कर्मचारी नहीं, बल्कि भारत के भविष्य के निर्माता हैं। केन्द्रीय मंत्री ने काशी को ज्ञान, संस्कार और परंपरा की पावन भूमि बताते हुए कहा कि महामना पंडित मदन मोहन मालवीय द्वारा स्थापित इस महनीय विश्वविद्यालय से देश के युवाओं को सेवा चयन का नियुक्ति पत्र प्रदान किया जाना अत्यंत गौरव का विषय है।
केन्द्रीय राज्य मंत्री ने पर्यावरण संरक्षण की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि आज पर्यावरण की स्थिति अत्यंत चिंताजनक है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केे आरंभ किए गए ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान का उल्लेख करते हुए इसे पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक अभिनव पहल बताया। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के काशी में कराए गए विकासपरक कार्यों की भी जमकर सराहना की। कार्यक्रम में बीएचयू कुलपति प्राे. अजित कुमार चतुर्वेदी, आईआईटी बीएचयू के निदेशक प्रो. अमित पात्रा, निदेशक डाक सेवाएं, वाराणसी परिक्षेत्र प्रीति अग्रवाल, एवं गृह मंत्रालय के डिप्टी कमांडेंट नवनीत कुमार की भी खास मौजूदगी रही।
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
