
नई दिल्ली, 17 अगस्त (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को दिल्ली की जनता को विकास की एक ऐतिहासिक सौगात दी। प्रधानमंत्री ने लगभग 11,000 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित द्वारका एक्सप्रेसवे के दिल्ली वाले हिस्से और अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 (यूईआर-2) का रोहिणी सेक्टर-37 से आयोजित एक समारोह में उद्घाटन किया। इस अवसर पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी और उनके नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए दिल्लीवासियों की ओर से हृदय से धन्यवाद प्रकट किया।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि यह दिन दिल्ली के लिए केवल दो नए हाईवे के उद्घाटन का दिन नहीं है, बल्कि यह प्रधानमंत्री मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व और विकास के संकल्प का जीवंत प्रमाण है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आपने दिल्ली की 2.5 करोड़ जनता को जो सौगात दी है, यह केवल सड़कों का जाल नहीं बल्कि दिल्ली की रफ्तार और दिल्ली के भविष्य की नई दिशा है। आपने यह सिद्ध कर दिया है कि राष्ट्रहित आपके लिए सर्वोपरि है और राजनीति से ऊपर उठकर आपने सदैव दिल्ली और देश की सेवा की है।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अपने विचारों में प्रधानमंत्री को ‘विकास पुरुष’ और ‘नए भारत के पथप्रदर्शक’ की संज्ञा देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने असंभव को संभव कर दिखाने की अदम्य क्षमता से भारत को आत्मविश्वास और गर्व से भर दिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के हर निर्णय में हर नागरिक और हर प्रदेश की समान भागीदारी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकारों ने दिल्ली को बार-बार ठगा और तुच्छ राजनीति के कारण केंद्र द्वारा दी गई योजनाओं और सहयोग का लाभ जनता तक पहुंचने नहीं दिया। आयुष्मान योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन जैसी अनेक योजनाएं दिल्ली की जनता को नहीं मिल सकीं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में दिल्ली ने विकास की नई ऊंचाइयों को छुआ है। भारत मंडपम और यशोभूमि जैसे अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर, बिजवासन रेलवे स्टेशन का आधुनिक पुनर्निर्माण, मेट्रो के नए चरण, नई सड़कें और इंडस्ट्रियल कनेक्टिविटी ने राजधानी को वैश्विक स्तर पर सशक्त पहचान दिलाई है। मुख्यमंत्री ने यह भी उल्लेख किया कि किस प्रकार लाखों मीट्रिक टन कूड़े का पुनर्चक्रण कर एनएचएआई ने दिल्ली की नई सड़कों का निर्माण किया। उन्होंने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का विशेष धन्यवाद देते हुए कहा कि यह कार्य केवल सड़क निर्माण नहीं बल्कि दिल्ली को स्वच्छता की नई सीढ़ी पर चढ़ाने जैसा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि द्वारका एक्सप्रेसवे और यूईआर-2 का उद्घाटन दिल्ली की रफ्तार को नए पंख देने वाला है। कभी किसी ने नहीं सोचा था कि सिंघू बॉर्डर से एयरपोर्ट तक का सफर महज 40 मिनट में पूरा होगा। कभी नहीं सोचा था कि मुकरबा चौक,धौला कुआं और एनएच-8 जैसे ट्रैफिक जाम के भयावह स्थल आसानी से पार किए जा सकेंगे। यह सब संभव किया है प्रधानमंत्री मोदी की दूरदर्शिता और संकल्प ने। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने दिल्ली को रोक कर रखने की राजनीति की, परंतु केंद्र की मोदी सरकार ने दिल्ली को गति दी, रफ्तार दी और विकास की ओर अग्रसर किया।
—————
(Udaipur Kiran) / धीरेन्द्र यादव
