WORLD

(अपडेट) थाई सेना को मिली सख्ती की छूट, अब बिना चेतावनी के मार गिरा सकेंगी ड्रोन और मानव रहित हवाई वाहन

बैंकॉक, 02 अगस्त (Udaipur Kiran) । थाईलैंड सरकार ने सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए सेना और पुलिस बल को यह अधिकार प्रदान किया है कि वे किसी भी अज्ञात या अनधिकृत ड्रोन और मानव रहित हवाई वाहनों (यूएवी) को बिना किसी पूर्व चेतावनी के रोक या मार गिरा सकते हैं। यह निर्णय हाल ही में लागू किए गए ड्रोन संचालन प्रतिबंध के अनुपालन को सुनिश्चित करने के लिए लिया गया है।

थाई रक्षा मंत्रालय द्वारा शनिवार को जारी दिशानिर्देशों के अनुसार, यदि कोई ड्रोन बिना अनुमति के उड़ता पाया जाता है (विशेष रूप से सुरक्षा-गंभीर क्षेत्रों जैसे सैन्य अड्डों, सरकारी प्रतिष्ठानों या सीमावर्ती इलाकों में) तो सेना या पुलिस को उसे तत्काल निष्क्रिय करने का पूरा अधिकार होगा।

बताया गया है कि यह आदेश 29 जुलाई 2025 से प्रभावी हो गया है। थाई सेना के प्रवक्ता ने स्पष्ट किया कि नागरिकों और संस्थानों को नए निर्देशों के तहत पहले से अनुमति लेनी होगी, अन्यथा उनके ड्रोन को भी खतरनाक वस्तु मानते हुए कार्रवाई की जाएगी।

विशेषज्ञों का मानना है कि यह कदम देश में बढ़ते ड्रोन-संबंधित सुरक्षा खतरों को नियंत्रित करने की दिशा में एक निर्णायक पहल है। बीते वर्षों में थाईलैंड में ड्रोन के दुरुपयोग की कई घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें जासूसी, तस्करी और अवैध निगरानी जैसे मामले शामिल हैं।

सरकार ने स्पष्ट किया है कि यदि किसी संदिग्ध ड्रोन गतिविधि की जानकारी मिलती है, तो संबंधित अधिकारी बिना किसी चेतावनी के कार्रवाई करने के लिए अधिकृत होंगे। इसके लिए सेना और पुलिस को तकनीकी प्रशिक्षण और आधुनिक ड्रोन रोधी उपकरण भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

——————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top