


गुवाहाटी, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । गुवाहाटी के सोनापुर एवं जोराबाट पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाते हुए पांच डकैतों को गिरफ्तार किया है।सोनापुर पुलिस ने आज बताया है कि सोनापुर के तेरह माइल के तामुलीकुची इलाके में बीते 24 अगस्त को हथियार के बल पर स्थानीय व्यापारी दीपक हाजारिका के घर में डकैती हुई थी।
पुलिस ने बुधवार को बताया कि हथियार की नोंक पर दीपक हाजारिका के घर में डकैती की घटना को अंजाम देकर फरार चल रहे आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। सोनापुर पुलिस थाना और जोराबाट पुलिस चौकी की संयुक्त ईजीपीडी टीम ने अभियान चलाकर पांचों डकैतों को गिरफ्तार किया है।
तकनीकी जानकारी के आधार पर, बर्नीहाट, नोंगपोह और बारह माइल में बीती रात चले अभियान में पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान लूटी गई वस्तुएं बरामद की गईं।
गिरफ्तार डकैतों की पहचान मैक्सपिल के. मराक (राजाबागान नोंगपोह), बिजॉय थांगखिएव (45, पहामस्यिम, नोंगपोह), नूर मुहम्मद उर्फ अली (36, पाटलिकुची बरपेटा), ट्रोनित संगमा (31, राजाबागान, नोंगपोह) और हिल्बर्ट संगमा (30, टांडू, सोनापुर) के रूप में की गई है। गिरफ्तार आरोपितों के पास से पुलिस ने एक एसबीएल बंदूक, एक लोहे का खंजर (1.5 फीट), दो धारदार चाकू और एक नकाब, लूटे गए दो मोबाइल फोन, सोने के आभूषण और नकद दो हजार रुपये के अलावा दो कार ( एमएल-10बी-7842 , एमएल-10बी- 6113) बरामद किया है।
मजबूत टीमवर्क और त्वरित कार्रवाई से पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पहले से दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस गिरफ्तार सभी आरोपितों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी
