
पाली, 22 नवंबर (Udaipur Kiran) । राजस्थान में पाली जिले के रणकपुर रोड स्थित होटल लाल बाग में शनिवार को सिक्किम के राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर की पोती कोमल का विवाह मोनित के साथ शुभ मुहूर्त में हुआ। इस विवाह समारोह में देशभर से कई दिग्गज नेता, केंद्रीय मंत्री, राज्यों के मुख्यमंत्री और अन्य सम्मानित मेहमानों का जमावड़ा रहा। होटल परिसर और आस-पास का क्षेत्र पूरी तरह हाई-प्रोफाइल शादी के रंग में रंगा रहा।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विवाह समारोह में दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद देने पहुंचे। होटल के बाहर स्थानीय लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया। भीड़ द्वारा लगाए गए जिंदाबाद के नारों के जवाब में योगी आदित्यनाथ ने “जय श्रीराम” कहकर अभिवादन किया। उनका आगमन समारोह का मुख्य आकर्षण रहा।
शाम को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी विवाह समारोह में शिरकत करने पहुंचे। उदयपुर एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ग-हमंत्री का स्वागत किया और बाद में दोनों विशेष सुरक्षा व्यवस्था के बीच लाल बाग रिसोर्ट पहुंचे, जहां उन्होंने वर–वधु को आशीर्वाद दिया।
देश के उप राष्ट्रपति सीपी राधाकृष्ण भी इस शाही शादी में शामिल होने के लिए हेलिकॉप्टर से रणकपुर स्थित लाल बाग रिसोर्ट पहुंचे। हेलीपैड पर सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी रही। समारोह में पहुंचकर उन्होंने मेहमानों से मुलाकात की और नव दंपति को आशीर्वाद दिया।
असम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य विवाह समारोह में शामिल होने के साथ-साथ रणकपुर के हरे-भरे जंगलों में आयोजित सफारी का आनंद भी लेते रहे। उन्होंने इस दौरान तेंदुए, पक्षियों की विभिन्न प्रजातियों और स्थानीय वन्यजीवों को नजदीक से देखा। इसके बाद वे रणकपुर जैन मंदिर भी पहुंचे, जहां उन्होंने भगवान आदिनाथ के दर्शन किए।
राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी भी लाल बाग रिसोर्ट पहुंचकर शादी समारोह में शामिल हुईं। उन्होंने मेहमानों से मुलाकात की और वर-वधु को शुभकामनाएं दीं।
विवाह समारोह में कई अन्य वरिष्ठ राजनीतिक और सामाजिक हस्तियां मौजूद रहीं, जिनमें राज्यमंत्री ओटाराम देवासी, पूर्व विधायक राजेंद्र राठौड़, बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत, सोजत विधायक शोभा चौहान जैसी प्रमुख हस्तियां शामिल रहीं।
पुलिस और प्रशासन की ओर से इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। जिला कलेक्टर एलएन मंत्री और एसपी आदर्श सिद्धू के नेतृत्व में पुलिस जाब्ता तैनात रहा। होटल लाल बाग के पूरे क्षेत्र में ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध लगाया गया था। कमांडो और विशेष सुरक्षादल रिसोर्ट के भीतर और बाहर चौकसी बनाए हुए थे।
विवाह समारोह में सिक्किम से आए विशेष मेहमानों का रिसोर्ट में पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया। शादी की थीम, सजावट, संगीत और मेहमानों की आवभगत ने आयोजन को बेहद यादगार बना दिया। लालबाग रिसोर्ट के प्रवेश द्वार पर सजाए गए ऊंट और राजस्थानी लोक-संस्कृति भी आकर्षण का केंद्र रहीं।
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित