CRIME

(अपडेट) आरएसी जवान ने की अपने जीजा लेबर इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या

आरएसी जवान ने की अपने जीजा लेबर इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या
आरएसी जवान ने की अपने जीजा लेबर इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या

जयपुर, 5 अगस्त (Udaipur Kiran) । राजधानी जयपुर के बगरू थाना इलाके में मंगलवार सुबह आरएसी जवान ने लेबर इंस्पेक्टर पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर मौत के घाट उतार दिया। वारदात के बाद जवान मौके से भाग निकला और जयपुर ग्रामीण जिले के फुलेरा थाने में जाकर आत्म समर्पण कर दिया। इस दौरान चार-पांच राउंड फायरिंग की गई। अब पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम हनुमान प्रसाद ने बताया कि यह घटना बगरू थाना इलाके के वाटिका सिटी की है। जहां श्रम विभाग में लेबर इंस्पेक्टर शंकर लाल मंगलवार अल सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। इसी दौरान हमलावर आरएसी जवान अजय कटारिया कैब में सवार होकर आया और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इससे शंकर लाल की मौत हो गई। वहीं वारदात के बाद हमलावर मौके से भाग गया और उसने जयपुर ग्रामीण जिले के फुलेरा थाने में समर्पण कर दिया।

जांच पड़ताल में सामने आया कि हमलावर युवक आरएसी में दिल्ली में पोस्टेड है और इस घटना के बाद बगरू थाना पुलिस के साथ ही उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका मुआयना किया। एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। एफएसएल ने घटनास्थल का मुआयना किया और साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने मृतक शंकर लाल का शव मोर्चरी में रखवाया है।

घरेलू विवाद में कर दी हत्या

प्रारंभिक तौर पर घरेलू विवाद के चलते हत्या की वारदात को अंजाम देने की बात सामने आई है। पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच में जुटी है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि मृतक शंकर लाल जयपुर ग्रामीण जिले के बोकड़ावास के रहने वाले थे। वह फिलहाल वाटिका सिटी में रह रहे थे और श्रम विभाग में लेबर इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत थे। पड़ताल में सामने आया है कि मृतक शंकर लाल आरोपित अजय का रिश्ते में जीजा लगता है।

घटना के समय लेबर इंस्पेक्टर की पत्नी दूध लेने गई थी

गोलियों की तड़तड़ाहट की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे, तब तक लेबर इंस्पेक्टर की मौत हो गई थी। लेबर इंस्पेक्टर की पत्नी घटना के वक्त दूध लेने पड़ोसी के घर गई हुई थी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित मौके से भाग गया और फुलेरा थाने में आत्मसमर्पण कर द‍िया।

युवक ने सगाई के बाद तोड़ दिया था रिश्ता

बताया जा रहा है कि आरोपित अजय कटारिया मृतक अधिकारी शंकर लाल के साले का दोस्त है। उसकी सगाई शंकर लाल की बुआ की लड़की रश्‍म‍ि से की गई थी। इसके बाद अजय ने सगाई करने से मना कर द‍िया था। इसके बाद सगाई तोड़ दी। इसके बाद आरोपित रश्‍म‍ि से फ‍िर से सगाई करने का दबाव बनाने लगा।

दोबारा लड़की से रिश्ते का बना रहा था दबाव

आरोपित कई दिनों से लड़की से रिश्ते के लिए दबाव बना रहा था, लेकिन बात नहीं बनी। जानकारी सामने आई है कि इसी वजह से नाराज होकर आरोपित अजय कटारिया देर रात मंगेतर रही रश्मि को फोन पर धमकी दी और कहा कि सुबह तक देखना क्या होगा। इस वार्तालाप के बाद मंगलवार सुबह सवेरे ये घटना हो गई।

टैक्सी से लेबर इंस्पेक्टर के घर गया था आरोपित

तमाम सुरक्षा इंतजाम के बाद भी वाटिका इंफोसिटी में इतनी बड़ी घटना हो गई। इससे सुरक्षा इंतजामों पर भी सवाल उठने लगे। कॉलोनी वासियों में भय और डर का माहौल बना हुआ है। कॉलोनी में एंट्री गेट पर गार्ड तैनात है, इसके बाद एक टैक्सी में सवार होकर आए बदमाश ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर एक अधिकारी को मौत के घाट उतार दिया।

सरकारी एसएलआर गन से की फायरिंग

जानकारी मिली है कि आरोपित अपनी सरकारी एसएलआर गन को लोड करके आया था। घर में घुस गया और उसके बाद आपसी झगड़े के बाद लेबर इंस्पेक्टर शंकर लाल पर अंधाधुंध फायरिंग कर द‍िया। उसके बाद जिस टैक्सी को किराए पर लेकर आया था। उसके ड्राइवर को धमका कर उसी टैक्सी से फुलेरा भाग गया। वहां थाने में जाकर आत्मसमर्पण कर दिया।

लेबर इंस्पेक्टर के पिता ने हत्या की वजह बताया रंजिश

पुलिस इस मामले में सगाई संबंधों को लेकर हत्या होने की संभावना जता रही है। वहीं मृतक शंकर लाल के पिता और चाचा ने अन्य रंजिश के कारण हत्या करने की बात कही है। बगरू विधायक कैलाश वर्मा भी मौके पर पहुंचे हैं और मामले की जानकारी जुटाई है। पुलिस अधिकारी ने जल्द मामले का पर्दाफाश करने को कहा है। फिलहाल मृतक के पोस्टमार्टम करवा दिया गया और आरोपित अजय कटारिया से थाने में पूछताछ की जा रही है कि किन कारणों से इतनी बड़ी वारदात को अंजाम दिया है।

मौके से मिला आठ खाली खोखा

जयपुर (पश्चिम) अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त आलोक सिंघल ने बताया के करीब साढ़े पांच-छह बजे की घटना है। मौके से 8 खाली खोखा मिला है। जैसी ही घटना का पता चला तो हमने चारों तरफ नाकाबंदी की और सीसीटीवी फुटेज चेक करना शुरू किया, जब आरोपित को लगा कि वह कहीं भाग नहीं पाएगा तो फुलेरा थाने में पहुंचा।

दिल्ली से हत्या करने आया जयपुर

थानाधिकारी फुलेरा चंद्र प्रकाश यादव ने बताया कि पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि आरोपित अजय कटारिया (32) दिल्ली में आरएसी की 12वीं बटालियन में पोस्टेड है। सोमवार को ही उसने शंकर लाल बलाई की हत्या करने की ठान ली थी। दिल्ली से रात को बस में बैठकर मंगलवार सुबह सिंधी कैंप बस स्टैंड आया। बस स्टैंड पहुंचने पर सुबह साढे पांच बजे उसने कैब बुक की। टैक्सी कार में बैठकर बगरू के वाटिका स्थित शंकर लाल के घर जा पहुंचा।

बैग में फोल्ड कर लाया था राइफल

पूछताछ में सामने आया है कि वह बैग में एसएलआर राइफल को फोल्ड कर छिपाकर लाया था। सिंधीकैंप बस स्टैंड से बगरू आने के दौरान ही बैग में रखी उसने एसएलआर को कार में निकाला। चलती कार के अंदर ही एफएलआर राइफल को जोड़कर रख लिया था।

पूर्व मंगेतर को फोन कर था बताया

आरोपित अजय का कहना है कि उसने सोमवार रात ही अपनी पूर्व मंगेतर को शंकर लाल बलाई की हत्या करने की बात बता दी थी। फोन कर कहा था कि बैग में उसने राइफल और 50 कारतूस रख लिए है। सुबह जाकर शंकर लाल को गोलियों से भून डालूंगा। आरोपित अजय की बात को सीरियस नहीं लेने के चलते युवती ने भी किसी को भी नहीं बताई।

अवैध संबंध होने का शक

पूछताछ में अजय ने बताया कि मार्च 2024 में जयपुर पुलिस में तैनात महिला कांस्टेबल के साथ उसकी सगाई हुई थीं। उसकी सगाई शंकर लाल के ससुर ने अपनी रिश्तेदारी में लगने वाली युवती से करवाई थी। सगाई के बाद ही उसको शंकर लाल से अवैध संबंध होने का शक हो गया था। इस बात को लेकर महिला कांस्टेबल से भी उसकी कई बार बहस भी हुई थी। आमने-सामने बैठकर बातचीत करने की कहने पर पूर्व मंगेतर का कहना था कि शंकर लाल भाईजी ने बात करने के लिए मना कर दिया है। अवैध संबंध के शक को लेकर ही करीब सात महीने बाद आपसी सहमति से सगाई टूट गई थी।पुलिस से जुड़े सूत्रों का कहना है कि लड़की ने बताया कि अजय कटारिया मानसिक रूप से ठीक नहीं है और वह लड़की को बदनाम कर रहा है।

जेल भेजने की दे रही थी धमकी

सगाई टूटने के बाद भी महिला कांस्टेबल उसको प्रताड़ित कर रही थी। उस पर शादी करने का दबाव बना रही थी। शादी नहीं करने पर मुकदमे में फंसा कर जेल भेजने की धमकी दे रही थी। पिछले काफी समय से डिप्रेशन में चल रहा था, जिसके चलते शंकर लाल की हत्या कर दी।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top