WORLD

(अपडेट) पेरिस का विश्व प्रसिद्ध ‘लूवर’ संग्रहालय फिर खुला

विश्व प्रसिद्ध  'लूवर' संग्रहालय

पेरिस, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) ।

फ्रांस का प्रसिद्ध लूवर संग्रहालय बुधवार को पर्यटकों के लिए दाेबारा खाेल दिया गया गया। तीन दिन पहले ही संग्रहालय में दिनदहाड़े सनसनीखेज ढंग से फ्रांसीसी क्राउन के आभूषण लूटे जाने की घटना के बाद इसे बंद कर दिया गया था।

संग्रहालय के अधिकारियों ने यहां बताया कि सुरक्षा जांच पूरी होने के बाद दर्शक संग्रहालय के अंदर प्रवेश कर सकेंगे।

चोरी की घटना में तीन नकाबपोश चोरों ने दोपहर के समय अलार्म बंद कर आभूषण कक्ष से मूल्यवान हीरे-मोती जड़े मुकुट और ताज चुरा लिए थे। चोरी किए गए आभूषणाें की अनुमानित कीमत भारतीय रूपए अनुसार लगभग साढ़े चार हजार कराेड़ रूपए से ज्यादा हैै।

लूवर की निदेशक लारेंस दे कार्स ने कहा, “हमारी सांस्कृतिक धरोहर सुरक्षित रखने के लिए नई सुरक्षा प्रणाली लगाई गई है। पर्यटकों से अपील है कि वे सतर्क रहें।”

इस बीच पुलिस ने चाेरी की घटना की जांच तेज कर दी है और इंटरपोल के साथ मिलकर चोरों की तलाश जारी है।

फ्रांस सरकार ने इस घटना को राष्ट्रीय आपदा बताया है। राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्राे ने कहा, “ये आभूषण हमारे इतिहास की अमानत हैं, इन्हें वापस लाना हमारा संकल्प है।”

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top