HEADLINES

(अपडेट) ऑपरेशन महादेवः पहलगाम आतंकी हमले का मास्टरमाइंड अपने दो साथियों सहित श्रीनगर मुठभेड़ में ढेर

(अपडेट) पहलगाम आतंकी हमले का मास्टरमाइंड अपने दो साथियों सहित श्रीनगर मुठभेड़ में ढ़ेर

श्रीनगर, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । ऑपरेशन महादेव के तहत सेना के विशिष्ट पैरा कमांडो ने सोमवार को पहलगाम आतंकी हमले के मास्टरमाइंड और उसके दो साथियों को श्रीनगर के बाहरी हरवान के मुलनार इलाके में मुठभेड़ में मार गिराया। आतंकियों के शवों के साथ हथियार भी बरामद किए गए हैं।

अधिकारियों के मुताबिक सुलेमान उर्फ आसिफ जिसे 22 अप्रैल के हमले का मास्टरमाइंड माना जा रहा है, पहलगाम हमले के अपराधियों द्वारा इस्तेमाल किए गए सैटेलाइट फोन के इस्तेमाल का संकेत देने वाले तकनीकी संकेत मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन महादेव शुरू करने के बाद ढेर कर दिया। मुठभेड़ में मारे गए अन्य आतंकियों की पहचान जिबरान (जो पिछले साल सोनमर्ग सुरंग) हमले में शामिल था व हमजा अफगानी के रूप में हुई है।

पहलगाम के बैसरन मैदानी इलाकों में आतंकियों ने 26 लोगों जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे, की गोली मारकर हत्या कर दी थी जिसके बाद सशस्त्र बलों ने 7 मई को पाकिस्तान में आतंकी ढांचे के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था।

अधिकारियों ने बताया कि खुफिया जानकारी मिलने के बाद इलाके में आतंकियों के एक और समूह की मौजूदगी का पता चला है, जिसके बाद सेना और अन्य सुरक्षा बलों की अतिरिक्त टुकड़ियां भेजी गई हैं। मारा गया जिबरान पिछले साल अक्टूबर में गगनगीर में सोनमर्ग सुरंग परियोजना पर हुए आतंकी हमले में शामिल था। इस हमले में एक डॉक्टर समेत सात लोग मारे गए थे। मुठभेड़ स्थल से एक एम4 कार्बाइन राइफल, दो एके राइफल और अन्य हथियार बरामद किए गए हैं। मारे गए आतंकियों के शव स्थानीय पुलिस को सौंप दिए गए हैं जिससे पहचान प्रक्रिया में मदद होे तथा मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार कानूनी औपचारिकताएं और अंतिम संस्कार किए जा सकें।

अधिकारियों ने बताया कि आज लगभग 11ः30 बजे 24 राष्ट्रीय राइफल्स और 4 पैरा यूनिट के जवानों वाली एक पार्टी ने तीन आतंकियों के समूह का पता लगाया।

पुलिस महानिरीक्षक (कश्मीर क्षेत्र) वी.के. बिरदी ने कहा कि यह एक लंबा अभियान था जो अंतिम रिपोर्ट मिलने तक जारी था।

इससे पहले श्रीनगर स्थित चिनार कोर ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा था कि ऑपरेशन महादेव के तहत तीन आतंकी मारे गए। सेना की चिनार कोर ने कहा कि एक भीषण गोलीबारी में तीन आतंकियों को मार गिराया गया है। ऑपरेशन जारी है।

——————-

(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह

Most Popular

To Top