CRIME

(अपडेट समाचार ) बीमा की रकम की चाहत में मां ने बेटे को मरवाया

कानपुर देहात की घटना के आरोपित
कानपुर देहात की घटना के आरोपित
कानपुर देहात की घटना के आरोपित

प्रेमी से हत्या करा कर शव हाइवे पर फेंका, सभी आराेपित गिरफ्तार

कानपुर, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली यह वारदात कानपुर देहात के बरौर थाना क्षेत्र के अंगदपुर गांव की है, जहां एक मां ने लालच और वासना में अंधी होकर अपने ही बेटे की हत्या करवा दी। 25 वर्षीय प्रदीप सिंह अपनी मां ममता सिंह के अवैध संबंधों का विरोध करता था। पिता की मौत के बाद ममता का प्रेमी मयंक कटियार अक्सर घर आता-जाता था, जिस पर बेटा बार-बार आपत्ति जताता था। इस मामले में सभी आराेपित गिरफ़्तार कर लिए गए हैं।

मां और उसके प्रेमी मयंक ने प्रदीप की हत्या की साजिश एक साल पहले ही रच डाली थी लेकिन वह इस बात से अंजान था । मां ने अपने बेटे के नाम पर 40 लाख रुपये की चार बीमा पॉलिसियां कराईं और फिर प्रेमी मयंक व उसके भाई ऋषि के साथ मिलकर बेटे की हत्या की साजिश रच डाली। मां ने एक ऐसा षड्यंत्र रचा कि रूह कांप जाएं । मां ने प्लान बनाया कि बेटे के नाम बीमा करा कर उसकी हत्या कर देंगे । ऐसा हाेने से प्यार में बाधा भी खत्म हो जाएगी और बीमा पॉलिसी की रकम भी मिल जाएगी

पूछताछ में पुलिस काे पता चला है कि आराेपिताें ने योजना के तहत प्रदीप को बहाने से बुलाया गया। होटल में खाना खाने के बहाने बुलाकर रास्ते में उसकी हथौड़ी से सिर कुचलकर हत्या कर दी और शव को हाईवे किनारे फेंक दिया ताकि मामला हादसे जैसा लगे। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने मां की पूरी चाल उजागर कर दी, शरीर पर गहरे जख्म, टूटी हड्डियां, फूटा सिर। मोबाइल लोकेशन की जांच की गई ताे पुलिस को शक हुआ और मयंक की गिरफ्तारी के बाद सच सामने आ गया। मयंक ने कबूल किया कि ममता आंटी ने खुद कहा था कि बेटे को खत्म कर दो, बीमा की रकम हमारी होगी।

प्रदीप के चचेरे भाइयों को शक था कि प्रदीप का एक्सीडेंट नहीं बल्कि उसकी हत्या हुई है, लेकिन मां का बयान आया कि उसकी हत्या नहीं, एक्सीडेंट हुआ लेकिन पुलिस की तफ़्तीश के साफ हो गया कि मां ने ही हत्या की साजिश रची थी, इसलिए उसने बयान दिया कि एक्सीडेंट से मौत हुई ताकि पुलिस की जांच धीमी हो जाएं लेकिन पुलिस के लंबे हाथों से आरोपी बच नहीं सके। बरौर पुलिस ने मुठभेड़ में ऋषि को घायल कर दबोचा और मयंक काे भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने हत्यारी मां को भी गिरफ़्तार कर लिया है। गांव के लोग हैरान हैं कि जिसने जन्म दिया, उसी ने मौत दे दी।

एसपी श्रद्धा नरेंद्र पांडेय ने बताया कि हत्या में शामिल सभी आरोपितों को गिरफ़्तार कर लिया गया है और आगे की विधिक प्रक्रिया अपनाई जा रही है।

(Udaipur Kiran) / शिव सिंह

Most Popular

To Top