Madhya Pradesh

(अपडेट) मप्र पुलिस का नशे के विरुद्ध अभियान निरंतर जारी, सतना में 29 लाख रुपये का गांजा जब्त

सतना में 29 लाख रुपये का गांजा जब्त

भोपाल, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश में पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाणा के निर्देशन में प्रदेशभर में संचालित “नशा मुक्ति अभियान” के अंतर्गत मादक पदार्थों की अवैध तस्करी, खेती एवं वितरण के विरुद्ध पुलिस द्वारा प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में सतना पुलिस ने एक बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए 145 किलोग्राम अवैध गांजा जब्त किया है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 29 लाख रुपये है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक हंसराज सिंह के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवेश सिंह बघेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक डीपी सिंह चौहान के मार्गदर्शन, थाना सिविल लाइन के प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र सिंह परिहार के नेतृत्व में की गई।

पुलिस मुख्यालय द्वारा मंगलवार को जानकारी दी गई कि थाना सिविल लाईन पुलिस को सोमवार की रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक सफेद रंग की इनोवा कार में अवैध गांजा भरा है और वह मैहर बायपास से सतना की ओर आ रही है। सूचना पर थाना सिविल लाइन पुलिस टीम ने मुखबिर के बताए स्‍थान पर घेराबंदी की। संदिग्ध वाहन को रोकने के प्रयास में आरोपी अंधेरे का लाभ उठाकर वाहन छोड़ फरार हो गए। वाहन की तलाशी लेने पर आठ बोरियों में भरा कुल 145 किलोग्राम गांजा मिला, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 29 लाख रुपये आँकी गई। साथ ही इनोवा कार, अनुमानित मूल्य 10 लाख रुपये को भी जब्त किया गया। आरोपी के विरुद्ध थाना सिविल लाइन सतना में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

उल्‍लेखनीय है कि बीते 48 घंटों में मध्‍यप्रदेश पुलिस ने विभिन्न जिलों में लगातार प्रभावी कार्रवाई करते हुए कुल 75 लाख रूपए से अधिक मूल्य के अवैध मादक पदार्थ, वाहन एवं उपकरण जब्त किए हैं तथा अनेक तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें खरगोन पुलिस द्वारा खेतों से 190 गांजा पौधे (कुल वजन 397 किलोग्राम, कीमत ₹20 लाख तथा रीवा पुलिस द्वारा “ऑपरेशन प्रहार 2.0” के तहत दो सफल कार्रवाइयों में 557 शीशियाँ कोडीन युक्त कफ सिरप (कुल कीमत ₹4.12 लाख) तथा कार से 105.980 किलोग्राम गांजा (कीमत ₹21.20 लाख) जब्त कर कुल ₹41.20 लाख का मशरूका बरामद किया गया।

उल्लेखनीय है कि मध्‍य प्रदेश पुलिस की यह सतत कार्रवाई नशे के अवैध कारोबार के विरुद्ध दृढ़ इच्छाशक्ति और जनसुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक है। ये त्वरित और समन्वित कार्रवाइयाँ प्रदेश को “नशामुक्त मध्य प्रदेश” बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

(Udaipur Kiran) तोमर