Madhya Pradesh

(अपडेट) मप्रः धार के बिल्दा गांव में पटाखा दुकानों में लगी आग, तीन लोग झुलसे

पटाखा दुकानों में लगी आग

– 20 दुकानें और पांच मकान जलकर हुए खाक, भगदड़ मचने से तीन अन्य घायल

धार, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के धार जिले में गंधवानी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बिल्दा में शुक्रवार को दोपहर में एक साप्ताहिक बाजार में भीषण आग लग गई। पटाखा दुकानों से शुरू हुई आग ने तेजी से 20 से ज्यादा दुकानों को चपेट में ले लिया। हादसे के बाद वहां भगदड़ मच गई। आग से तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए, जबकि भगदड़ मचने से अन्य तीन लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक 20 दुकानें और पांच मकान जलकर खाक हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शुक्रवार को दोपहर में बाजार में एक दुकान पर बच्चा पटाखे देख रहा था, तभी चिंगारी दूसरे पटाखों पर गिरी और कुछ ही मिनटों में आग भड़ककर आसपास की कई दुकानों तक फैल गई। आग तेजी से फैल रही थी, लेकिन स्थानीय लोगों और दमकल कर्मियों की तत्परता से जल्द काबू पा लिया गया। हाट बाजार की भीड़ और आसपास के रिहायशी इलाके के बावजूद बड़ा हादसा टल गया। आग से पटाखा और अन्य दुकानदारों को भारी नुकसान हुआ। सूचना मिलने पर गंधवानी तहसीलदार भी मौके पर पहुंचे। स्थानीय व्यापारी शब्बीर बोहरा ने बताया कि इस दौरान एक बाइक भी जल गई। आग से करीब 50 लाख रुपये का नुकसान हुआ। दुकानों के पास से लगे 5 मकान भी जले हैं।

गंधवानी थाना प्रभारी प्रदीप खन्ना ने बताया कि घटना में मालसिंग (45) पुत्र मोहन, संतुबाई (42), कालू (55) पुत्र थावरिया बुरी तरह झुलस गए हैं। हालत गंभीर होने पर जिला मुख्यालय धार रेफर किया गया है। अस्पताल की चिकित्सक डॉ. भव्या वास्केल ने बताया कि फिलहाल तीनों की स्थिति सामान्य है। वहीं, भगदड़ में घायल हुए तीन अन्य लोगों को शाम 5 बजे इलाज के अस्पताल लाया गया है। इनमें डेबर सिंह (55), मेह सिंह (35) और सारीबाई पत्नी नवसिंह शामिल हैं।

घटना में घायल डेबर सिंह ने बताया कि दीपावली के पहले हाट बाजार में अस्थाई पटाखे की दुकानें लगाई गई थी। जिसमें से एक दुकान में आग लगने के कारण यह घटना हुई। एक व्यापारी ने बताया कि बच्चों ने एक दुकान पर पटाखा जला लिया था। वहीं से आग की शुरुआत हो गई। बाजार में करीब दो हजार लोग मौजूद थे। हजारों लोगों ने भागकर जान बचाई है।

गंधवानी थाना प्रभारी प्रदीप खन्ना ने बताया कि सभी व्यापारी मनावर गंधवानी के बताए जा रहे हैं। वे घटना के बाद से भाग गए हैं। जो सामान जलने से बच गया है, उसे सही से रखवाया जा रहा है। आग की घटना की जांच की जा रही है। हम कारणों का पता लगाकर आरोपियों पर कार्रवाई करेंगे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top